नदी,पहाड़,झरने,किनारा,पानी और जंगल शब्दों की प्रयोग करते कहानी बनाए
Answers
Answered by
1
Answer:
प्राचीन काल से ही नदी , जंगल जीवन का स्रोत रही है। झरने से गिरता हुआ पानी , पहाड़ो पर बसने वाले जीव आदि सभी धरती की सुंदरता में चार -चांद लगाते है। प्रकृतिक संपदाओ ने हमेशा से देना ही सीखा है। जैसे नदी ने सीचाई और पीने के लिए पानी , भोजन के लिए मछली , एक जगह से दूसरी जगह जाने का रास्ता सब कुछ दिया। पहाड़ ने अपने पर जीवन को आश्रय दिया ,खाने के भोजन , लकड़ी , औषधि ,और प्राणवायु दिया। अपना सब कुछ देकर प्रकृतिक संपदा ने अपना फर्ज खूब निभाया तथा निभा भी रहे और आगे भी निभाएगे।लेकिन जब हमारी बारी आई तो हम मानव ने अपने फर्ज से किनारा कर लिया। नदियो के पानी को अशुद्ध किया ,पहाड़ो को काटकर सुंदरता को नष्ट किया , जंगलो को काटकर पशुओ और पक्षियो को बेघर किया।
Similar questions