English, asked by SolankiUmesh, 6 months ago

नदी समुद्र न्याय समझाओ​

Answers

Answered by anandashish9525
0

Answer:

अगर आपको ये लगता है कि नदियां (Rivers) केवल धरती पर जमीन के सतह पर ही बहती हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि वैज्ञानिकों ने अब तक समुद्र के नीचे बहने वाली कई नदियों (River under the sea) का पता लगाया है. पहले उन्हें भूतिहा घटनाएं (Paranormal activities) माना जाता था लेकिन अब विज्ञान भी कहता है कि समुद्र की तलहट पर नदियां बहती हैं

SSC ने सेलेक्शन पोस्ट फेज -7 भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड

मैक्सिको में समुद्र के नीचे बहने वाली सेनोते एंजिलिता नदी.

NEWS18HINDI

LAST UPDATED: NOVEMBER 2, 2020, 3:02 PM IST

ये बात बेशक हैरान करने वाली हो लेकिन समुद्र की तलहटी में ठीक उसी तरह नदियां बहती हैं जिस तरह जमीन पर. बस इनके बारे में पहले मालूम नहीं था लेकिन अब दुनियाभर में वैज्ञानिकों ने कई जगहों पर ऐसी बड़ी नदियों की खोज की है. कई जगह ये बहुत लंबी होती हैं और लगातार अलग अलग गति से बहती रहती हैं.

सबसे पहले मैक्सिको में समुद्र के नीचे ऐसी ही एक नदी तलाशी गई, जिसका नाम रखा गया सिनोते एंजिलिना. ये बिल्कुल उसी तरह जैसी कोई नदी होती है. ये समुद्र में कहीं कहीं 115 फीट नीचे बहती है. उसका पानी ताजा लेकिन खारा है.

दुनिया की छठी बड़ी नदी समुद्र के नीचे

इसी तरह ब्लैक सी के नीचे दुनिया की छठी बड़ी नदी मिली. जो समुद्र में 100 फीट नीचे बहती है. इसकी रफ्तार 04 मील प्रति घंटा है. ये एक बार अपने इस बहाव की रफ्तार में 22,000 क्यूबिक मीटर पानी लेकर चलती है. इसकी चौड़ाई कहीं कहीं 0.6 मील हो जाती है.

ये भी पढ़ें: फ्रांस का वो नियम, जिसके कारण मुसलमान खुद को खतरे में बता रहे हैं

केवल यही नहीं दुनियाभर में ऐसी कई धाराएं हैं, जो समुद्र के नीचे तलहटी पर नदी के रूप में बहती रहती हैं. हालांकि समुद्र के नीचे कहीं-कहीं झीलों और प्रपात मिलने की बात कही गई है.

कैसे समुद्र के नीचे बहने लगती हैं नदियां

आखिर समुद्र में नदी पैदा होने की क्या वजह होती है. किस तरह ये अपना अस्तित्व समुद्र के पानी से अलग बरकरार रख पाती है. इसकी धारा का पता कैसे चलता है, ये कई सवाल हैं-जो अक्सर लोगों के जेहन में उठते रहते हैं.

ब्लैक सी में अंदर नजर आती हुई पानी की धारा

समुद्र में नदियों के बनने के कई तीन मुख्य वजहें हैं-समुद्र के पानी की डेंसिटी (Density) यानि घनत्व अलग अलग जगहों पर अलग होता है. क्योंकि समुद्र में अलग अलग जगहों पर पानी में नमक की मात्रा अलग अलग होती है.

पानी के घनत्व से मिलकर बन जाती है धारा

एक जैसी डेंसिटी का मात्रा जब एक साथ मिल जाता है तो समुद्र के भीतर की ये एक नई धारा बना लेते हैं. कई बार समुद्र में कई छोटी छोटी धाराएं एक साथ मिलकर बड़ी धारा बना लेती हैं और बहने लगती है. इसलिए वो समुद्र के साथ होते हुए अलग नजर आती हैं या उनकी हलचल अलग महसूस की जाने लगती है.

ये भी पढ़ें: क्या कोर्ट की मदद से Donald Trump पद से हटने से इनकार कर सकते हैं?

पानी के गर्म और ठंडा होने की वजह से भी पैदा होती हैं

दूसरी वजह ये है कि समुद्र के अलग अलग हिस्सों में सूरज की किरणें समान तरीके से नहीं पड़तीं, इसलिए कहीं पानी बहुत ज्यादा गर्म तो कहीं ठंडा रहता है. इससे भी समुद्र के भीतर धाराएं पैदा हो जाती हैं. समुद्र की सतह पर चलने वाली हवाओं का असर भी इन धाराओं पर पड़ता है.

पृथ्वी का घूमना भी है बड़ी वजह

तीसरी वजह पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना है. इससे भी धाराएं बनती हैं और बहती हैं. पृथ्वी के घूमने के चलते आमतौर पर उत्तरी गोलार्ध में समुद्री धाराएं घड़ी के चलने की दिशा में बहती हैं और दक्षिण गोलार्ध में एंटी क्लाक वाइज यानि उल्टी दिशा में.

ये भी पढे़ं - वकील साल्वे के अलावा किन इंडियन सेलिब्रिटीज ने 60 पार रचाया ब्याह

गल्फ की धारा है समुद्र की सबसे बड़ी नदी

समुद्र के नीचे जिस नदी या धारा को सबसे ज्यादा जाना जाता है, वो गल्फ की धारा है. ये इतनी बड़ी है कि अगर दुनिया की सारी नदियों को साथ मिला दिया, तब भी गल्फ की धारा का आकार बड़ा ही बैठेगा. इस धारा के पानी का रंग नीला है. लिहाजा ये समुद्र के नीचे साफतौर पर बहती हुई नजर आती है. अंतरिक्ष में घूमते हुए सैटेलाइट इसे साफ-साफ पकड़ लेते हैं.

गर्म पानी वाली नदी है ये

ये नदी पूर्वी अमेरिका के किनारे से होते हुए उत्तरी यूरोप की ओर उत्तरी दिशा में बहती है. इसका पानी गर्म है. इसकी वजह से ही लंदन और पेरिस में ठंड कुछ कम हो जाती है. इसी के चलते नार्वे के बंदरगाहों पर बर्फ नहीं जमती.

अलग अलग हिस्सों में अलग धाराएं

इसके अलावा भी दुनिया के अलग अलग हिस्सों में समुद्र के नीचे अलग अलग अलग नदियां बहती हैं. मसलन ब्राजील की धारा, जापान की धारा, उत्तरी भूमध्यीय धारा, उत्तरी प्रशांत सागरीय धारा दुनिया की प्रमुख समुद्र के नीचे बहने वाली धाराएं या नदियां हैं. लेब्रडोर की ठंडी धारा आर्कटिक सागर से अटलांटिक की ओर बहती है. ये अपने साथ बर्फ के बड़े बड़े हिमखंड भी बहाकर ले जाती है.

अक्सर ये नदियां समुद्र के भीतर रहने वाले प्राणियों के लिए समुद्री भोजन या पोषक तत्व लाने का काम भी करती हैं.

Explanation:

Please make me brilliant and say thanks

Similar questions