Hindi, asked by tanmay1965, 7 months ago

नदी शब्द में कौन सी संज्ञा है​

Answers

Answered by TheEternity
11

Answer:

HERE IS UR ANSWER MATE:-

नदी शब्द में जातिवाचक संज्ञा है l

जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

HOPE IT HELPS YOU...❤️

Answered by amankumaraman11
4

{•} नदी शब्द में जातिवाचक संज्ञा है।

क्योंकि,

  • नदी से गंगा, यमुना, कावेरी आदि सभी नदियों का बोध होता है।

 \\  \\  \\

 \huge{ \text{♦  \green{अतिरिक्त} \blue{ जानकारी}--}}

  • जातिवाचक संज्ञा किसे कहते है ?

→ वे संज्ञा शब्द जो किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध करते है, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहा जाता है।

जैसे -- वस्तु, शहर, जानवर आदि।

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते है ?

→ वे संज्ञा शब्द जो किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराते है , उन्हें व्यक्तिवाचक संज्ञा कहा जाता हैं।

जैसे -- महात्मा गाँधी, ताज महल, भारत, रामायण आदि।

  • भाववाचक संज्ञा, वे शब्द होते है जिससे किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण दोष, अवस्था, धर्म अथवा का बोध होता है। जैसे -- वीरता, बेईमानी, प्रेम, गरीबी, आदि।

  • द्रव्यवाचक संज्ञा, वे संज्ञा शब्द है जो किसी पदार्थ, द्रव्य या धातु का बोध कराते है। इन्हें नापा-तोला जा सकता है किन्तु गिना नहीं जा सकता। जैसे -- घी, दूध, पानी आदि।

  • जिस संज्ञा शब्द से समूह अथवा समुदाय का बोध हो, वे समूहवाचक संज्ञा कहलाते हैं। जैसे -- कक्षा, सेना, भीड़ आदि।
Similar questions