India Languages, asked by rghvd6506, 9 months ago

(नदीतीरं गन्तुकामाः बालाः यत्र-तत्र अवकरभाण्डारं दृष्ट्वा वार्तालापं कुर्वन्ति)
जोसेफः – पश्यन्तु मित्राणि यत्र-तत्र प्लास्टिकस्यूतानि अन्यत् चावकरं प्रक्षिप्तमस्ति। कथ्यते यत् ।
स्वच्छता स्वास्थ्यकरी परं वयं तु शिक्षिताः अपि अशिक्षित इवाचरामः अनेन प्रकारेण…
वैभवः – गृहाणि तु अस्माभिः नित्यं स्वच्छानि क्रियन्ते परं किमर्थं स्वपर्यावरणस्य स्वच्छतां प्रति ‘ध्यानं न दीयते।
विनयः – पश्य-पश्य उपरितः इदानीमपि अवकरः मार्गे क्षिप्यते। (आहूय) महोदये! कृपां कुरु मार्गे भ्रमभ्यः । एतत् तु सर्वथा अशोभनं कृत्यम्।
अस्मद्सदृशेभ्यः बालेभ्यः भवतीसदृशैः एवं संस्कारा देयाः।।
रोजलिन् – आम् पुत्र! सर्वथा सत्यं वदसि! क्षम्यन्ताम्। इदानीमेवागच्छामि।

सरलार्थ : (नदी के किनारे जाने वाले बच्चे जहाँ-तहाँ कूड़े की ढेर को देखकर बातचीत करते हैं।)
जोसेफ – देखो मित्रो, जहाँ-तहाँ प्लास्टिक के लिफाफे और दूसरे कूड़े पड़े हैं। कहा जाता है। कि साफ-सफाई स्वास्थ्य बढ़ाने वाली है परन्तु हम सब शिक्षित भी अशिक्षित की तरह व्यवहार करते हैं। इस तरह से…..
वैभव – घर तो हमारे प्रतिदिन साफ किए जाते हैं परन्तु क्यों नहीं स्वच्छ पर्यावरण की स्वच्छता की ओर ध्यान दिया जाता है।
विनय – देखो-देखो, ऊपर से अब (इस समय) भी कूड़ा रास्ते में फेंका जा रहा है। (बुलाकर) देवी जी! रास्ते में चलने वालों पर कृपा करो (रुको)। यह तो पूरी तरह से बुरा काम है। आप जैसी महिलाओं द्वारा हमारे समान बच्चों को इस प्रकार के संस्कार देने चाहिए?
रोजलिन् – हाँ बेटा! पूरी तरह ठीक कहते हो। क्षमा करना। अभी आ रही हूँ।

शब्दार्थ : नदीतीरम्-नदी के किनारे। गन्तुकामाः-जाने के इच्छुक। यत्र-तत्र-जहाँ-तहाँ। अवकर भाण्डारम्-कूड़े के ढेर को। अन्यत्-दूसरे। अवकरम्-कूड़े को। प्रक्षिप्तम् अस्ति-फेंका गया है। स्वास्थ्यकरी-स्वास्थ्य बढ़ाने वाली। आचरामः-आचरण करते हैं। स्वच्छानि-साफ-सुथरे। स्वच्छताम् प्रति-सफाई की ओर। उपरितः-ऊपर से। अवकरः-कूड़ा। क्षिप्यते-फेंका जा रहा है। आहूय-बुलाकर। मार्गे भ्रमद्भ्यः -रास्ते में घूमने से। अशोभनम्-शोभा रहित। कृत्यम्-काम है। अस्मद् सदृशेभ्यः-हमारे जैसों के लिए। भवती सदृशैः-आप जैसी से। एवम्-ऐसे। संस्काराः-संस्कार। देयाः-दिए जाने चाहिए। क्षम्यन्ताम्-क्षमा करें।

Answers

Answered by riruru161
3

here are the answer of this chapter

hope this will help you ❤️

please mark me as brainliest.

Attachments:
Similar questions