Hindi, asked by mamtatiwari8888, 1 year ago

नदियों के किनारे ही सभ्यताएँ क्यों विकसित हुई ?

Answers

Answered by PravinRatta
13

किसी भी इंसान को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। इस प्रश्न का जवाब इसी से जुड़ा है।

नदियों के किनारे विकसित हुई सभ्यताओं के पीछे भी पानी की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण कारण है। जब लोग बसेंगे तो उन्हें पानी कि आवश्यकता जरूर होगी और नदी के किनारे रहने से यह जरूरत आसानी से पूरी कि जा सकती है।

इसके अलावा एक महत्वपूर्ण कारण यह है कि नदी किनारे की जमीन काफी उपजाऊ होती है। इन जमीनों पर खेती करना आसान और किफायती होता है। उपजाऊ जमीन होने के कारण कोई भी फसल अच्छी होती है।

Similar questions