नदियों की उपयोगिता बताते हुए जीवनदायिनी नदियों की स्वच्छता बनाए रखने हेतु सुझाव लिखो।
PLEASE ANSWER MY QUESTION. ITS VERY URGENT NEED FOR A WHILE.....
Answers
नदियाँ हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भाग निभाती हैं, यह हमारे लिए जीवनदायिनी हैं क्योंकि इन्हीं की बदौलत ही हमें स्वच्छ पीने का व इस्तेमाल करने का पानी मिलता मिलता है।
परंतु आज इन नदियों का अस्तित्व खतरे में है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से इनमें गन्दगी होती जा रही है और पानी ना ही तो पीने योग्य है और ना ही रोजमर्रा के कामों में उपयोग करने योग्य।
नदियों को संरक्षित करना बहुत अहम है:
1) सरकार द्वारा कचरे के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए और उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए जो नदियों में कूड़ा करकट डालते हैं।
2) उन फक्ट्रियों पर सख्त कदम उठाए जाने चाहिए जो नदियों में कचरा डालते हैं।
3) नदियों को साफ करने के लिए अभियान चलाना चाहिए।
4) आम जनता द्वारा भी नदियों और पानी के स्त्रोतों को साफ ऐवं स्वच्छ रखा जाना चाहिए।
नदियों को छिछली (उथली) होने से बचायें। नदियों के किनारों पर सघन वृक्षारोपण किया जाये जिससे किनारों पर कटाव ना हो। नदियों का पानी गन्दा होने से बचाये, मसलन पशुओं को नदी के पानी मे जाने से रोके। गांव व शहरों का घरेलू अनुपचारित पानी नदी में नही मिलने दे।