Hindi, asked by shekhar00711, 7 months ago

नदियों के विषाक्त होने के क्या-क्या कारण हैं?​

Answers

Answered by Anonymous
10

Explanation:

दुनियाभर में बढ़ रही पानी की किल्लत के बीच जल स्रोतों में बढ़ते प्रदूषण के कारण विशेषज्ञों को इस बात का भारी अंदेशा है कि कहीं हमारी नदियाँ विषाक्त न हो जाएँ। उनकी राय में जल प्रबंधन में पारंपरिक विवेक और तकनीक तथा जनसहयोग जोड़े बिना कुछ ठोस हासिल नहीं किया जा सकता।

जाने-माने गाँधीवादी और जल-जंगल-जमीन मुद्दे पर आंदोलन चला रहे राजगोपाल टीवी ने कहा कि हमें नदियों और पानी के साथ खिलवाड़ तुरंत बंद करना होगा अन्यथा हमारी नदियाँ जो अभी तक हमें पानी के रूप में जीवन प्रदान कर रही हैं, भविष्य में जहर उगलना शुरू कर देंगी।

उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया नदियों और पानी के मामले में काफी समृद्ध क्षेत्र माना जाता है लेकिन यहाँ पानी को लेकर इतनी हायतौबा क्यों है, यह एक विचारणीय विषय है।

राजगोपाल ने कहा कि पानी पर सरकार के एकाधिकार को खत्म करना होगा। पानी के क्षेत्र में निजी कंपनियों ने स्थिति को और बिगाड़ा है क्योंकि बहुरराष्ट्रीय कंपनियों ने जमीन के नीचे उपलब्ध जल का अंधाधुंध इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

राजगोपाल ने कहा कि यदि जल संबंधी मुद्दे को सही ढंग से नहीं सुलझाया गया तो विशेषज्ञों के अनुसार अगला विश्वयुद्ध पेट्रोल के लिए नहीं पानी के लिए होगा। गाँधीजी कहा करते थे कि प्रकृति को समझो, उसके साथ चलो। उसे गुलाम बनाने की कोशिश मत करो।

राजगोपाल ने सुझाव दिया कि हमें पानी के प्रबंधन के लिए राजस्थान जैसे क्षेत्रों तथा देश के अन्य स्थानों में इस्तेमाल किए जाने वाले पारंपरिक विवेक और तकनीक को अपनाना होगा। पानी की कमी का समाधान कोई अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ नहीं दे सकते। इस मामले में हमें जन सहयोग और जनभागीदारी बढ़ानी होगी।

जल मामलों के विशेषज्ञ और साउथ एशिया नेटवर्क ऑन डैम रिवर्स एंड पीपुल्स संस्था से संबद्ध हिमांशु ठक्कर ने कहा कि जल एक ऐसी चीज है जो लोगों को जोड़ती है लेकिन आज जल विवाद का विषय क्यों बन गया यह प्रश्न विचारणीय है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में जब नदी का पानी एक गाँव से दूसरे गाँव में जाता है या एक शहर से दूसरे शहर जाता है तो कोई विवाद नहीं होता। लेकिन यही नदी जल जब एक राज्य से दूसरे राज्य या एक देश की सीमा से दूसरे की सीमा में जाता है तो विवाद क्यों शुरू हो जाता है।

ठक्कर ने कहा कि जल पर सरकार का एकाधिकार इसका सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि नदी जल बँटवारा,बाँध सिंचाई जैसे जल से जुड़े मुद्दों पर हर जगह सरकार ही पहल करती है और जन भागीदारी इनसे बिल्कुल कट गई है। सरकार लोगों को पानी से अलग कर रही है।

उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि यदि हमारे देश में पानी के मामले में पारंपरिक विवेक और जनभागीदारी को प्रोत्साहन दिया जाए तो जल संबंधी समस्याएँ काफी हद तक सुलझ सकती हैं।

नदियों को आपस में जोड़ने के बारे में पूछने पर ठक्कर ने कहा कि इस मामले में देखना होगा कि क्या इसका वैज्ञानिक आधार है। नदियों को जोड़ने के बारे में प्रमुख तर्क यह है कि कुछ में सरप्लस पानी होता है और कुछ में कम।

उन्होंने कहा कि इस तर्क में अधिक दम नहीं है क्योंकि सरप्लस जल की नदियों वाले क्षेत्र में भी सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता और सूखा पड़ता है जैसे उत्तर प्रदेश तथा बिहार। इसके विपरीत कावेरी जैसी कम पानी वाली नदियों के कुछ क्षेत्र में अधिक पानी की फसल यानी धान की दो बार पैदावार होती है।

जल मामलों के विशेषज्ञ और नर्मदा नदी की समस्याओं पर पुस्तकें लिख चुके अमृतलाल वेगड़ ने कहा कि पानी की समस्या के मामले में सबसे उपयुक्त कहावत है एक अनार सौ बीमार। आज हर आदमी को पानी की आवश्यकता है लेकिन पानी की मात्रा लगातार घट रही है।

उन्होंने कहा कि आजादी के समय की तुलना में हमारी आबादी लगभग चार गुना बढ़ी है। इस हिसाब से यदि आजादी के समय देश में 50 इंच वर्षा होती थी तो आज 200 इंच वर्षा होनी चाहिए। लेकिन आज तो 50 इंच से भी कम वर्षा होती है। वेगड़ ने कहा कि वर्षा की समस्या दूर करने के लिए सबसे जरूरी है जंगल की कटाई रोकना।

Answered by DarshHere
18

दुनियाभर में बढ़ रही पानी की किल्लत के बीच जल स्रोतों में बढ़ते प्रदूषण के कारण विशेषज्ञों को इस बात का भारी अंदेशा है कि कहीं हमारी नदियाँ विषाक्त न हो जाएँ। उनकी राय में जल प्रबंधन में पारंपरिक विवेक और तकनीक तथा जनसहयोग जोड़े बिना कुछ ठोस हासिल नहीं किया जा सकता।

जाने-माने गाँधीवादी और जल-जंगल-जमीन मुद्दे पर आंदोलन चला रहे राजगोपाल टीवी ने कहा कि हमें नदियों और पानी के साथ खिलवाड़ तुरंत बंद करना होगा अन्यथा हमारी नदियाँ जो अभी तक हमें पानी के रूप में जीवन प्रदान कर रही हैं, भविष्य में जहर उगलना शुरू कर देंगी।

उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया नदियों और पानी के मामले में काफी समृद्ध क्षेत्र माना जाता है लेकिन यहाँ पानी को लेकर इतनी हायतौबा क्यों है, यह एक विचारणीय विषय है।

राजगोपाल ने कहा कि पानी पर सरकार के एकाधिकार को खत्म करना होगा। पानी के क्षेत्र में निजी कंपनियों ने स्थिति को और बिगाड़ा है क्योंकि बहुरराष्ट्रीय कंपनियों ने जमीन के नीचे उपलब्ध जल का अंधाधुंध इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

राजगोपाल ने कहा कि यदि जल संबंधी मुद्दे को सही ढंग से नहीं सुलझाया गया तो विशेषज्ञों के अनुसार अगला विश्वयुद्ध पेट्रोल के लिए नहीं पानी के लिए होगा। गाँधीजी कहा करते थे कि प्रकृति को समझो, उसके साथ चलो। उसे गुलाम बनाने की कोशिश मत करो।

राजगोपाल ने सुझाव दिया कि हमें पानी के प्रबंधन के लिए राजस्थान जैसे क्षेत्रों तथा देश के अन्य स्थानों में इस्तेमाल किए जाने वाले पारंपरिक विवेक और तकनीक को अपनाना होगा। पानी की कमी का समाधान कोई अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ नहीं दे सकते। इस मामले में हमें जन सहयोग और जनभागीदारी बढ़ानी होगी।

जल मामलों के विशेषज्ञ और साउथ एशिया नेटवर्क ऑन डैम रिवर्स एंड पीपुल्स संस्था से संबद्ध हिमांशु ठक्कर ने कहा कि जल एक ऐसी चीज है जो लोगों को जोड़ती है लेकिन आज जल विवाद का विषय क्यों बन गया यह प्रश्न विचारणीय है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में जब नदी का पानी एक गाँव से दूसरे गाँव में जाता है या एक शहर से दूसरे शहर जाता है तो कोई विवाद नहीं होता। लेकिन यही नदी जल जब एक राज्य से दूसरे राज्य या एक देश की सीमा से दूसरे की सीमा में जाता है तो विवाद क्यों शुरू हो जाता है।

ठक्कर ने कहा कि जल पर सरकार का एकाधिकार इसका सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि नदी जल बँटवारा,बाँध सिंचाई जैसे जल से जुड़े मुद्दों पर हर जगह सरकार ही पहल करती है और जन भागीदारी इनसे बिल्कुल कट गई है। सरकार लोगों को पानी से अलग कर रही है।

उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि यदि हमारे देश में पानी के मामले में पारंपरिक विवेक और जनभागीदारी को प्रोत्साहन दिया जाए तो जल संबंधी समस्याएँ काफी हद तक सुलझ सकती हैं।

नदियों को आपस में जोड़ने के बारे में पूछने पर ठक्कर ने कहा कि इस मामले में देखना होगा कि क्या इसका वैज्ञानिक आधार है। नदियों को जोड़ने के बारे में प्रमुख तर्क यह है कि कुछ में सरप्लस पानी होता है और कुछ में कम।

उन्होंने कहा कि इस तर्क में अधिक दम नहीं है क्योंकि सरप्लस जल की नदियों वाले क्षेत्र में भी सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता और सूखा पड़ता है जैसे उत्तर प्रदेश तथा बिहार। इसके विपरीत कावेरी जैसी कम पानी वाली नदियों के कुछ क्षेत्र में अधिक पानी की फसल यानी धान की दो बार पैदावार होती है।

जल मामलों के विशेषज्ञ और नर्मदा नदी की समस्याओं पर पुस्तकें लिख चुके अमृतलाल वेगड़ ने कहा कि पानी की समस्या के मामले में सबसे उपयुक्त कहावत है एक अनार सौ बीमार। आज हर आदमी को पानी की आवश्यकता है लेकिन पानी की मात्रा लगातार घट रही है।

उन्होंने कहा कि आजादी के समय की तुलना में हमारी आबादी लगभग चार गुना बढ़ी है। इस हिसाब से यदि आजादी के समय देश में 50 इंच वर्षा होती थी तो आज 200 इंच वर्षा होनी चाहिए। लेकिन आज तो 50 इंच से भी कम वर्षा होती है। वेगड़ ने कहा कि वर्षा की समस्या दूर करने के लिए सबसे जरूरी है जंगल की कटाई रोकना।

Similar questions