नदियाँ प्रदूषित होती जा रही है | इन्हें प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु एक सचित्र , कहावत (Slogan ) के साथ एक विज्ञापन तैयार कीजिए |
Answers
Answered by
2
Answer:
जल है तो जीवन है..।
यह जल तभी होगा जब हमारी नदियों में पानी होगा। हमारे देश में प्राचीन काल से बहुत नदियाँ बहती हैं।
रो रही है गंगा, रो रही
ना जाने क्यों धीरे-धीरे सो रही है
बह तो रही है पर ना जाने
क्यों जहर हो रही है
- क्या आप भी चाहते हैं कि आप भी करें एक स्वच्छ नदी में स्नान?
- क्या आप भी चाहते हैं अपने देश की नदियों को फिर से एक बार पहले जैसे देखना?
- यदि हाँ तो आज ही हो जाइए शामिल हमारे साथ नदियां बचाओ मुहिम में।
- इस मुहिम में शामिल होकर हम अपने भारत देश की नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की हर संभव कोशिश करेंगे।
- प्रदूषण से जल में रह रहे जीवो की मृत्यु हो रही है इस प्रकार यदि हम नदियां प्रदूषित होने से बचाएंगे तो हम कई हजारों पानी में रहने वाले जीवो की जान भी बचाएंगे।
- तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ जाइए हमारी इस मुहिम में हमारे साथ।
Similar questions