नदिया सींचे खेत को, तोता कुतरे आम।
सूरज ठेकेदार-सा, सबको बाँटे काम॥
Meaning
Answers
Answered by
85
सुप्रभात छात्रों
आप सभी ब्रेनली मेंबर्स को हिंदी दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं।
- नदिया सींचे खेत को इसका अर्थ है किसान अपना खेत नदी के किनारे ही ज्यादातर बनाते हैं जिससे कि उन्हें पानी की और सुविधा ना हो और सुविधा पूर्वक उसे पानी मिल जाए वह अपने खेतों को उस नदी से कम समय में सींच सकता है जिससे उसे कोई परेशानी नहीं होगी ना ही पानी के लिए ज्यादा दूर जाना पड़ेगा।
- तोता कुतरे आम इसका अर्थ है जब आम बगानों में पक जाते हैं तब एक सहेर तोता आते हैं और भगवान में पके आम कुतर कर खाते हैं।
- सूरज ठेकेदार सा यहां इसका दो अर्थ होता है एक-दो दिन में जब सूरज उगता है तब वह सब पर नजर रखता है और सब सूरज की रोशनी में काम करने जाते हैं सब सूरज के नीचे काम करते हैं सूरज सब पर नजर रखते हैं जिसके कारण उन्हें ठेकेदार कहा गया है।
- सबको बाटे काम और एक ठेकेदार ही अपने मजदूरों को काम बाटता है।
Answered by
95
Explanation:
कवि धार्मिक सद्भावना का संदेश बाँटते हुए कहते हैं कि जिस प्रकार नदियाँ धर्म न देखकर सभी प्रकार की जाति तथा धर्म को मानने वाले लोगों में समान रूप से पानी का वितरण करती है और खेतों को सींचती है। तथा तोते भी आम के बाग में जाकर आम कुतरते हैं। वे यह नहीं देखते कि आम के बाग किस धर्म के हैं। उन्हें तो बस आम के बाग में आम से मतलब होता है, वैसे ही सूरज भी समान भाव से संसार के समस्त प्राणियों को जगाकर उन्हें कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। हमें चाहिए इनसे सीख लें और धर्मिक भेदभाव को दूर करके सभी को अपना भाई ही समझें।
Similar questions