Hindi, asked by manasipani44, 9 months ago

नदियों से होने वाले लाभ के विषय में एक निबंध लिखिए ​

Answers

Answered by shruti207548
16

Explanation:

1. नदी का पानी उपज के लिए अत्यंत आवश्यक है। किसानों के लिए नदियाँ अत्यंत उपयोगी है।   

2. नदी के बिना हमारी जलवायु शुष्क हो जाती है।

3. नदियाँ अनेक पशु पक्षियों को आश्रय देती हैं।

4. विद्युत् उत्पन्न करने एवं अन्य उद्योगिक कामों के लिए नदियों का पानी आवश्यक है।

5. नदियों से हमारा जीवन हरा भरा है। उसके बिना धरती मरुस्थल बन जाती।

6. हमारे प्रतिदिन के अनेक काम नदी के जल पर आधारित हैं जैसे नहाना, कपड़े बर्तन आदि धोना। इसीलिए प्रथम सभ्यतायें नदियों के पास उत्पन्न हुई।

7. भारत में नदियों का धार्मिक कार्यों में एक उच्च स्थान हैं।    

Answered by Anonymous
10

Explanation:

हम नदी के पानी को पवित्र कलश में भरकर पानी को धन्यवाद देने के लिए प्रार्थना करते हैं क्योंकि पानी वरदान है; यह जीवनदाता और जीवन को बनाए रखने वाला है।

आध्यात्मिक स्तर पर यह माना जाता है कि पानी की स्वच्छ करने की शक्ति आंतरिक बाधाओं को दूर करने में सहायता करती है। जब हम नदी में डुबकी लगाते हैं तो पानी हमारे नकारात्मक विचारों को अवशोषित कर लेता है। जब ऋषि नदियों के किनारे तपस्या करते हैं तो नदी उन नकारात्मक विचारों से मुक्त हो जाती है और पानी पवित्र हो जाता है। नदी का पानी वह पवित्र मार्ग है जो पापियों को पवित्र पुरूषों और महिलाओं के साथ जोड़ता है और नदी के किनारे उन लोगों की आध्यात्मिक ऊर्जा से भर जाते हैं जो यहां ध्यान लगाते हैं।

Similar questions