Hindi, asked by 777361, 2 months ago

नदिया शहरों में बिजली बनकर दौड़ती है इस कथन पर 100 शब्दों का एक अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
144

¿ नदिया शहरों में बिजली बनकर दौड़ती है इस कथन पर 100 शब्दों का एक अनुच्छेद लिखिए​।

✎... नदिया शहरों में बिजली बन कर दौड़ती हैं। इस कथन का आशय यह है कि नदियों के माध्यम से ही बिजली का उत्पादन होता है। नदियों पर बड़े-बड़े बांध बनाए जाते हैं और उन बांधों की सहायता से नदियों के पानी से ही बिजली बनती है। इस उत्पादित बिजली की आपूर्ति पूरे शहर में होती है। इस तरह नदियां बिजली बनकर पूरे शहर में दौड़ती है। नदियों के महत्व को इस बात से नकारा नही जा सकता है। नदियां जीवनदायी होती है, वह हमारे लिये हर तरह से उपयोगी होती हैं। इसी कारण विश्व के विशेषकर भारत के जितने भी प्रसिद्ध वा प्राचीन नगर हुए हैं, वे किसी न किसी नदी के किनारे ही बसे हुए हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by sejalverma2701
20

नदिया शहरों में बिजली बन कर दौड़ती हैं। इस कथन का आशय यह है कि नदियों के माध्यम से ही बिजली का उत्पादन होता है। नदियों पर बड़े-बड़े बांध बनाए जाते हैं और उन बांधों की सहायता से नदियों के पानी से ही बिजली बनती हैl mark as brainest answer

Similar questions