Social Sciences, asked by savtri40, 5 months ago

natural disasters for tsunami eassy
in hindi​

Answers

Answered by Aʙʜɪɪ69
3

Explanation:

A tsunami is a series of waves caused by earthquakes or undersea volcanic eruptions. On September 29, 2009, a tsunami caused substantial damage and loss of life in American Samoa, Samoa, and Tonga. The tsunami was generated by a large earthquake in the Southern Pacific Ocean.

Answered by sahilmishra1916
2

Answer:

प्राकृत्रिक प्रकोप – सुनामी

महाविनाशकारी सुनामी की उत्पत्ति वस्तुत : समुद्रतल में भूकंप आने से होतीं है । समुद्र के अंदर भूकंप, ज्वालमुर्खो, विस्फोट तथा भू- स्खलन के कारण यदि बड़े स्तर पर पृथ्वी की सतह खिसकती है तो .इससे सतह पर 50 से 100 फीट ऊंची तरंगें 800 कि .मी. .प्रति घंटे की गति से तटों की और दौड़ने लग जाती हैं और पूर्णिमा की रात्रि -को तो यह और भी भयंकर रूस धारण कर लेती हैं । यह प्रकोप 26 दिसंबर 2004 रविवार को अरबों की संपत्ति एवं लाखों लोगों को निगल गया ।

सुनामी शब्द जापानी शब्द है । जापान में अधिक भूकंप आने के कारण वहां के लोगों को बारंबार इस प्रकोप का सामना करना पड़ता है । हिंद महासागर में आए इस सुनामी तूफान ने चार अरब वर्ष पुरानी पृथ्वी पर ऐसी हलचल मचा दी कि इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, अंडमान निकोबार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल ।

श्रीलंका तथा मालदीव तक. के सारे तटीय क्षेत्रों को तबाही का मुंह देखना पड़ा । मछलियां पकड़कर आजीविका कमाने वाले कई मछुआरे इस प्रलय सरीखी बाढ़ का शिकार बन गए । अंडमान निकोबार द्वीप समूह में स्थित वायु सेना के अड्‌डे को तो भयंकर क्षति पहुंची थी तथा सौ से अधिक वायु सेना के जवान अधिकारी वर्ग तथा उनके परिजन काल का ग्रास बन गए । नौ सेना के जलयान बंधी हुई रस्सियों के टूट जाने से तो बच गए किंतु चार नागरिक जहाज क्षतिग्रस्त हो गए । पोर्ट बलेयर हवाई पट्‌टी को कुछ क्षति पहुंची पर उसकी पांच हजार फीट की पट्टी सुरक्षित होने से राहत पहुंचाने के लिए 14 विमान उतर गए ।

Explanation:

here is your answer ☺️.

Similar questions