Hindi, asked by reshamsingh2241, 11 months ago

nau do Gyarah Hona muhavre ka Arth aur Vakya mein prayog​

Answers

Answered by Anonymous
112

1). अध्यापक को देखते ही कक्षा ना लगाने की मंशा से बाहर खड़े बच्चे नौ दो ग्यारह हो गए।

2). पुलिस के आते ही चोर नौ दो ग्यारह हो गया।

3). अगर तुम चाहते हो कि मुझे और अधिक गुस्सा न आए तो यहाँ से नौ दो ग्यारह हो जाओ।

Hope it helps you........

Answered by swethassynergy
6

यह मुहावरा किसी व्यक्ति के भाग खड़े होने पर प्रयोग में लाया जाता है। नौ दो ग्यारह मुहावरे का अर्थ होता है भाग खड़े होना। इस मुहावरे का भाव किसी खतरे की स्थिति में तेजी से भाग कर उस स्थान से कुछ ही पल में विलुप्त हो जाने से है। जब कोई व्यक्ति किसी परिस्थिति से बचकर जल्दबाजी में भाग जाता है तो नौ दो ग्यारह मुहावरे का प्रयोग किया जाता है।

व्याख्या:

  • नौ दो ग्यारह मुहावरे का अर्थ होता है भाग खड़े होना। इस मुहावरे का भाव किसी खतरे की स्थिति में तेजी से भाग कर उस स्थान से कुछ ही पल में विलुप्त हो जाने से है। जब कोई व्यक्ति किसी परिस्थिति से बचकर जल्दबाजी में भाग जाता है तो नौ दो ग्यारह मुहावरे का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण:

  1. अध्यापक को देखते ही कक्षा ना लगाने की मंशा से बाहर खड़े बच्चे नौ दो ग्यारह हो गए।
  2. पुलिस के आते ही चोर नौ दो ग्यारह हो गया।
  3. अगर तुम चाहते हो कि मुझे और अधिक गुस्सा न आए तो यहाँ से नौ दो ग्यारह हो जाओ।

Similar questions