Political Science, asked by aasthasonwane1, 10 months ago

Naukarshahi गुण और दोष
नौकरशाह के गुण और दोष

Answers

Answered by prateek04
5

Answer:

कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच अच्छी प्रकार से परिभाषित प्रशासनिक कार्य का विभाजन,

कर्मियों की भर्ती एवं उनके कैरीअर की सुव्यवस्थित एवं तर्कसंगत तंत्र,

अधिकारियों में पदानुक्रम, ताकि शक्ति एवं अधिकार का समुचित वितरण हो, तथा

संस्था के घटकों को आपस में जोड़ने के लिये औपचारिक एवं अनौपचारिक नेटवर्क की व्यवस्था, ताकि सूचना एवं सहयोग का सुचारु रूप से बहाव सुनिश्चित हो सके।

Explanation:

कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच अच्छी प्रकार से परिभाषित प्रशासनिक कार्य का विभाजन,

कर्मियों की भर्ती एवं उनके कैरीअर की सुव्यवस्थित एवं तर्कसंगत तंत्र,

अधिकारियों में पदानुक्रम, ताकि शक्ति एवं अधिकार का समुचित वितरण हो, तथा

संस्था के घटकों को आपस में जोड़ने के लिये औपचारिक एवं अनौपचारिक नेटवर्क की व्यवस्था, ताकि सूचना एवं सहयोग का सुचारु रूप से बहाव सुनिश्चित हो सके।

कुछ उदाहरण

सरकार, सशस्त्र सेना, निगम (कारपोरेशन), गैर-सरकारी संस्थाएँ, चिकित्सालय, न्यायालय, मंत्रिमण्डल, विद्यालय आदि

प्रत्येक सदस्य को कु छ विशेष कर्त्तव्य सौंपे जाते हैं।

(2) सत्ता का विभाजन कर लिया जाता हैं ताकि प्रत्येक सदस्य उसे सौंपे गये कार्यों को पूरा कर सकें।

(3) इन कार्यों का नियमित रूप से पालन करने के लिए उचित प्रबन्ध किया जाता हैं।

(4) संगठन की रचना पद–सोपान के सिद्धान्त के आधार पर की जाती है।

(5) लिखित अभिलेखों और दस्तावेजों को अधिक महत्व दिया जाता है।

(6) संगठन के आदान–प्रदान पर नियन्त्रण रखने के लिए नियमों की रचना की जाती हैं।

Answered by rajgraveiens
16

नौकरशाही के गुण और दोष निम्नलिखित हैं

Explanation:

नौकरशाही शब्द का अर्थ क्या होता है इसको जाने से पहले मैं आपको बता दूं मैं इसको एक उदाहरण की सहायता से समझाता हूं कि जब कोई मालिक अपने हिस्से का काम किसी दूसरे से करवाता है तो इसका मतलब उस मालिक के पास अधिकार हैं या वह क्षमता है कि वह दूसरों से काम करा सकता है तो दूसरा जो काम करता है वह नौकरशाही कहलाता है |

नौकरशाही एक तरीके की प्रक्रिया है जिसमें हम दूसरों लोगों से किसी विशेष लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन से काम करवाते हैं इस प्रक्रिया को नौकरशाही कहा जाता है आजकल प्रशासन यह सरकार जो भी काम करती है वह खुद नहीं करती बल्कि वह संगठन बनाती है और संगठन का अपना एक लक्ष्य होता है और उस लक्ष्य को उसमें उसमें शामिल लोग उसको पूरा करते हैं प्रशासन निर्देश देती है और जो लोग प्रशासन के लक्ष्य को पूरा करते हैं वह नौकरशाही कहलाते है |

नौकरशाही के गुण निम्नलिखित हैं

नौकरशाही में जो काम है वह किसी एक के ऊपर नहीं रहता जो  एक तरीके से यह काम सब पर विभाजित रहता  है सबको अपने अपने हिस्से का काम मिलता है और लोग बखूबी उसको पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं |

हर एक लोग नियम के अंदर बंधे होते हैं और सबको नियमों में रहकर ही काम करना पड़ता है |

नौकरशाही में सब को अपने काम के हिसाब से तनख्वाह मिलती है |

नौकरशाही के दोष लिखित है :-

नौकरशाही जो लोग काम करते हैं वह कभी कभी पूरी ईमानदारी के साथ नहीं करते वह पूरे विश्वास के साथ नहीं करते लोग जाते हैं और बिना काम के ही तनख्वाह  लेते है

कई बार नियमों का उल्लंघन करके काम करते हैं

कई बार लोगों का इतना शोषण भी होता है उनको अपनी उनकी मेहनत के हिसाब से तनख्वाह नहीं मिलती |

Similar questions