Hindi, asked by ira30, 10 months ago

nav varsh ke liye mitra ko badhai patra......

Answers

Answered by manas143895
5

Answer:

पता

दिनांक –

प्रिय मित्र क ख ग (मित्र का नाम),

मधुर स्नेह!

सबसे पहले तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को मेरी तरफ से नववर्ष की शुभकामनाएँ। इस नववर्ष में तुम्हारी सारी मनोकामनाएँ पूरी हो। और सुनाओ, कैसे हो? आशा करता हूँ कि तुम अपने परिवार के साथ कुशलतापूर्वक होगें। मैं भी यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ।

छुट्टियाँ अच्छे से बीत रही है। मैं सेट-नेट परीक्षा के लिए तैयारी कर रहा हूँ। तुम सुनाओ। तुम्हारी तैयारी कैसे चल रही है?  परीक्षा के बाद मिलते हैं।  

चाचा चाची को मेरा चरणस्पर्श कहना और छोटी बहन को प्यार। तुम्हारे पत्र की प्रतीक्षा रहेगी।

तुम्हारा मित्र,

क ख ग (आपका नाम)

yrr pls mark as the brainliest

Similar questions