Hindi, asked by digital1755, 1 year ago

Nav varsh par nai yojnaon par do mitron ke bich sanvad

Answers

Answered by PravinRatta
2

दो दोस्तों के बीच नववर्ष हेतु संवाद:-

राम: नववर्ष आने वाला है।

श्याम: हां, इस बार भी हम पिछले वर्ष की तरह पार्टी का आयोजन करेंगे।

राम: हां, इस बार मैंने सोचा है कि पिछले वर्ष से ज्यादा बड़ा और भव्य आयोजन करेंगे।

श्याम: हां पिछले साल हमने कम लोगो को बुलाया था। इस बार ज्यादा लोगों को बुलाएंगे तथा खाने का प्रबंध भी बेहतर करेंगे।

राम: हां। शाकाहारी तथा मांसाहारी दोनो तरह के खाने होंगे। और डांस के किए बड़े डिजे का भी प्रबंध करेंगे।

श्याम: योजना बड़ी है इसलिए खर्च भी ज्यादा होगा।

राम: कोई बता नहीं, हम कर लेंगे। आखिर नववर्ष की पार्टी है।

श्याम: हां इस साल हमलोग ज्यादा पैसे लेंगे और बाकी लोगो से भी ज्यादा मदद करने को कहेंगे ताकि हमारी पार्टी अच्छी हो।

राम: चलो ठीक है, आओ पैसे इकठ्ठे करते हैं।

Similar questions