India Languages, asked by namo2576, 1 year ago

Nav varsh par Patra Hindi mai

Answers

Answered by abhi192003
1
नव वर्ष एक उत्सव की तरह पूरे विश्व में अलग अलग स्थानों पर अलग अलग विधियों से मनाया जाता है । विभिन्न सम्प्रदायों के नववर्ष भिन्न होते हैं और इसके महत्व की भी विभिन्न संस्कृतियों में परस्पर भिन्नता है । ज्य़ादातर देशों मैं नववर्ष 31 दिसम्बर को 12 बजे के बाद 1 जनवरी को मनाते है I

भारत में भी नववर्ष 1 जनवरी को मनाया जाता है पर हिन्दू शास्त्रों के अनुसार नववर्ष मार्च अप्रैल के बीच में पड़ता है I 1 जनवरी का नववर्ष अंग्रेज़ी कैलेण्डर के अनुसार मनाया जाता है I हर धर्म के अपने अपने कैलेंडर हैं पर ज्यादातर देश अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार ही नववर्ष मनाते हैं I

चीनी फरवरी में नववर्ष मनाते हैं I भारत में भी नववर्ष अलग अलग तिथियों को मनाया जाता है I 31 दिसम्बर को 12 बजे के बाद लोग आतिशबाजियां करते हैं और एक दूसरे को बधाइयाँ देते हैं I लोग इस दिन बहुत खुशियां मनाते है I

Similar questions