नवाब साहब ने खीरे की फाँकों को खिड़की से बाहर क्यों फेंक दिया?
Answers
Answered by
14
Answer:
(क) नवाब ने खीरे को पहले काटा। ... वो उसे खाना नही चाहते थे इसलिये उन्होंने खीरे को सूंघा उसका पानी पिया और खीरे की फाँके खिड़की से बाहर फेंक दीं। (ख) नवाब खीरा खाने के अपने ढंग से यह दिखाना चाहते थे कि खीरा गरीबों का फल है और उसे खाना नवाबों की शान के खिलाफ है।
Answered by
5
Answer:
नवाब साहब द्वारा दिए गए खीरा खाने के प्रस्ताव को लेखक ने अस्वीकृत कर दिया। खीरे को खाने की इच्छा तथा सामने वाले यात्री के सामने अपनी झूठी साख बनाए रखने के कश्मकश में नवाब ने खीरे को काटकर खाने की सोची तथा फिर अन्तत: जीत नवाब के दिखावे की हुई। अत: इसी इरादे से उसने खीरे को फेंक दिया।
Similar questions