Hindi, asked by goswamisawan88, 6 months ago

नवाब साहब ने खीरे की क्या विशेषता बताइए​

Answers

Answered by rk4407636
3

Answer:

लेखक एक कल्पनाशील व विचारवान व्यक्ति है। वे बिना विचार के कहानी लिखने में माहिर हैं। वह अनुमान लगाता है कि नवाब साहब खीरे खाने का शौक रखते हैं और अकेले सफर का वक्त काटने के लिये ही खीरे खरीदे होंगे। खाली समय में लेखक को कल्पना करने की आदत थी।

Answered by franktheruler
0

नवाब साहब ने खीरे की क्या विशेषता बताई?

नवाब साहब ने खीरे की यह विशेषता बताई कि खीरा खाने से शरीर के कई रोग दूर होते है

  • नवाब साहब सेकंड क्लास के डब्बे में सफर कर रहे थे,लेखक के अनुसार उन्होंने सफर काटने के लिए खीरा खरीदा होगा।
  • नवाब साहब लेखक के सामने खीरा खाने से संकोच कर रहे थे। उन्होंने खीरे की अच्छी तरह से धोया, उसके छिलके उतारे, उसकी पतली पतली फांके काटी व तौलिए पर सजाकर रखा। उन्होंने लेखक से खीरा खाने के लिए पूछा व खीरे की विशेषताएं बताई कि खीरा खाने से कई रोग दूर होते है, नमक मिर्च लगाकर खाने से अधिक स्वादिष्ट लगता है।
  • नवाब साहब ने खीरे पर नमक मिर्च छिड़का तथा सूंघकर खिड़की से बाहर फेंक दिया।

#SPJ2

Similar questions