नवाब साहब ने खीरे खाने की जो तैयारी की उस प्रक्रिया को अपने शब्दों में लिखिए।
cbse class 10 HINDI A question paper 2013)
Answers
Answered by
79
नवाब साहब ने पहले खीरों को धोया और फिर तौलिए से उन खीरों को पोंछा। जेब से चाकू निकालकर दोनों खीरों के सिरे काटे और उन्हें अच्छी तरह से गोदा। उसके बाद खीरों को बहुत सावधानी से छीलकर फांकों को तौलिए पर बड़े अच्छे ढंग से सजा दिया। नवाब साहब के पास खीरा बेचने वालों के पास से ली गई नमक मिर्च जीरा की पुड़िया थी। नवाब साहब ने तौलिए पर रखे खीरों की फांकों पर जी-रा नमक- मिर्च छिड़का। उन खीरों की फांकों को देखने मात्र से ही मुंह में पानी आने लगा था। इस तरह नवाब साहब ने बड़े नजाकत और सलीके से खीरों खाने की तैयारी की।
Anonymous:
Great answer mam
Answered by
32
नवाब साहब ने खीरे खाने की जो तैयारी की थी वह कुछ इस प्रकार थी उन्होंने सबसे पहले खीरे को सीट के नीचे रखे लोटे के पानी से धोया और फिर उन्होंने खीरे को तौलिए से पोछा और खीरे को चाकू से फांको में कांटा और फिर उस पर नमक -मिर्च बुर्का फिर बड़े इत्मीनान से खीरे को सूंघा और एक-एक करके उसकी फांकों को गाड़ी के बाहर फेंक दिया जैसा कि वह जताना चाह रहे थे कि यह है खीरे खाने का नवाबी अंदाज|
Similar questions