nava Bharat ni mari kalpana essay in hindi
Answers
Answer:
मेरी कल्पना का नया भारत
Explanation:
मैंने हमेशा से सोचा है कि मेरा देश हर रोज़ तरक्की करे।हमारे देश के हर नागरिक के पास नौकरी हो।हर नागरिक का बैंक में उसकी ज़रूरत के अनुसार बलैंस हो।
मुझे लगता है कि हमारी सरकार को अब रोजगार के नए अवसर प्रदान करने चाहिए।
टेक्सटाइल,कला,लेखन,संगीत जैसे विषयों के रोजगार बढ़ने चाहिए और उनमें पैसे इतने ज़रूर मिलने चाहिए कि एक कलाकार घर का खर्च निकाल सके।वरना यदि इं विषयों में काम पैसे मिलेंगे तो कलाकार अपनी कला निखार नहीं पाएंगे और ज़्यादा पैसेवाला जॉब करेगा और उसकी कला कहीं खो जाएगी।
आज के समय में कई नए विष्य भी स्टूडेंट्स को मिलने चाहिए जो वो अपनी पसंद से के सकें।केवल साइंस, कॉमर्स ही नहीं स्कूलों को आर्ट्स,संगीत, ड्राइंग, इंटरियर डिजाइनिंग जैसे विष्य भी ग्यारहवीं कक्षा में बढ़ने चाहिए।
माता पिता को भी अपने बच्चों को उनकी पसंद का कैरियर लेने देना चाहिए उनके साइंस,कॉमर्स, गणित लेने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए।