नव प्रवर्तक के सिद्धांत बताइए
Answers
उद्यमी के निम्नलिखित कुछ प्रकार है :
नव-प्रवर्तक उद्यमी : यह वह उद्यमी होते हैं जो अपने व्यवसाय में निरंतर खोज एवं अनुसन्धान करते रहते हैं और इन अनुसंधानों व प्रयोगों के परिणामस्वरूप व्यवसाय में परिवर्तन करके लाभ अर्जित करते हैं।
जागरूक उद्यमी : यह वह उद्यमी होता है जो अनुसंधान व खोज पर कोई धन खर्च नहीं करते हैं। यह सफल उद्यमियों द्वारा किये गए सफल परिवर्तनों को अपनाते हैं।
पूंजी संचय करने वाले उद्यमी : ये उद्यमी पूंजी संचय करने वाले कार्य जैसे कि बैंकिंग व्यवसाय, बीमा कम्पनी आदि में संलग्न होते है।
आदर्श उद्यमी : इस प्रकार के उद्यमी स्वयं के हित के साथ-साथ सामाजिक हित पर भी ध्यान देते हैं। इनका उद्देश्य केवल अधिकतम लाभ कमाना ही नहीं बल्कि सामाजिक दायित्व को पूरा करना भी है
hope it HELPS you
follow me
Answer:
लाभ का नव-परिवर्तन सिद्धान्त (The Innovation Theory of Profit): इस सिद्धान्त का प्रतिपादन प्रो. ... किसी व्यक्ति द्वारा नयी मशीन या नये यन्त्र का निर्माण आविष्कार कहलाता है परन्तु इसका उत्पादन में पहला प्रयोग नव-परिवर्तन कहलाता है । नव-परिवर्तन के कारण जो लाभ प्राप्त होते हैं वे अस्थायी प्रकृति के होते हैं ।
Explanation:
................