Hindi, asked by yogeshrathi55905, 2 months ago

नव संचार माध्यम का सदुपयोग का निबंध 800 से 1000 शब्द please help me Mera Kal competition h please help me​

Answers

Answered by bhatiamona
4

नव संचार माध्यम का सदुपयोग का निबंध

नव संचार माध्यमों आविष्कार हुआ सब कुछ आसान हो गया है |  इनके  सदुपयोग से जीवन बहुत सरल हो गया है| वन संचार माध्यमों से हम समय की बचत हो गई है| हम एक दूसरे को दूर रह कर भी संदेश भेज सकते है और बात कर सकते है | आविष्कार हुआ सब कुछ आसान हो गया है |

    आज के समय में संचार ने आधुनिक साधनों का आविष्कार कर लिया है|  जन संचार के माध्यम से रेडिओ , सिनेमा , समाचार पत्र , किताबें आदि से सब को बहुत लाभ हो गया है| मिडिया की सहायता से घर पर ही सब खबर मिल जाती है | कंप्यूटर के आविष्कार के बाद इस क्षेत्र में प्रतिदिन नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। संचार जगत में ‘ई-मेल’ की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है| ई-मेल के उपयोग या इससे होने वाले लाभ बहुआयामी हैं । संचार के क्षेत्र में ‘विडियो कांफ्रेंसिंग’ भी वैज्ञानिकों की एक अद्भुत देन है। इसके माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे से मीलों दूर रहकर भी आपस में बातचीत कर सकते हैं।

नव संचार के साधन इस प्रकार है-

रेडियो

टेलीवीजन

इंटरनेट, ई-मेल

लैंडलाइन, मोबाइल फोन

टेलीग्राम

पेजर

फैक्स

विडियो कालिंग

विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग

ई -कार्मस  

सोशल मिडिया

संचार के क्षेत्र में ‘विडियो कांफ्रेंसिंग’ भी वैज्ञानिकों की एक अद्‌भुत देन है। इसके माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे से मीलों दूर रहकर भी आपस में बातचीत कर सकते हैं। संचार के माध्यम से हम संदेश को देश-विदेश दूर-दूर तक भेज सकते है | संचार के माध्यम से सूचना आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा सकते है|

टेलीविजन संचार एक ऐसा साधन जिसके द्वारा हम चलते-फिरते चित्र और ध्वनि दोनों देख सकते है और सुन भी सकते है | इसकी सहायता से हम देश-विदेश से जुड़े रहते है| यह एक मनोरंजन का साधन भी है | खबरें, ज्ञान , मनोरंजन सब में हमारी सहायता करता है|  

पहले को टेलीविज़न बहुत कम लोगों के घरों में होते थे | पहले थ बड़े-बड़े होते थे  | और एंटीना की सहायता से चलते थे |  

वर्तमान युग में इंसान ने बहुत आविष्कार कर लिए है| अब तो नए-नए  टेलीविजन चल पड़े है , जैसे दीवार पर लगने वाले L.E.D . LCD , छोटे , बड़े टीवी सब चल पड़े है | इन में बहुत सारी फंक्शन , चैनल्स होते है | हम टीवी में गेम खेल सकते है|

आज के समय में इंटरनेट एक  वरदान है | आज के समय में इंटरनेट एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना कोई नहीं रह सकता है और इंटरनेट से टाइम और समय दोनों बच जाते है यदि इंटरनेट ना होता तो हम हर काम मैं पीछे होते.|

यदि इंटरनेट ना होता तो हमें हर काम के लिए लाइन मैं लगाना पड़ता था, पर आज हम इंटरनेट से घर मैं रह के या किसी भी स्थान मैं रह के टिकट बुक कर सकते है जैसे फिल्म की, प्लेन की, बस की, ट्रेन की, हॉस्पिटल के बिल, बिजली के. इंटरनेट से हमें  हर विषय की जानकारी मिलती है हम कुछ भी सिख सकते है, चाहे फिर वो एजुकेशन से हो, खाना बनाने से हो |  

Similar questions