Hindi, asked by Anjalisingh9773, 5 months ago

नवोदय तथा प्रत्येक कौन सी संधि के उदाहरण हैं |​

Answers

Answered by shishir303
0

नवोदय तथा प्रत्येक में संधि भेद इस प्रकार होंगे...

नवोदय ➲ नव + उदय

संधि-भेद ➲ गुण स्वर संधि

प्रत्येक ➲ प्रति + एक

संधि-भेद ➲  यण स्वर संधि

व्याख्या:✎ ...

संधि का तात्पर्य है, दो शब्दों से मिलकर बना नया शब्द।  

संधि का अर्थ ही है मिलन, इन दो शब्दों के मिलन या युग्म में पहले शब्द के अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि का महत्व होता है, जो एक नया परिवर्तन लाती है। इसे ही ‘संधि’ कहते हैं और संधि करके बनाए गए शब्दों को अलग करके उन्हें पुनः उनके मूल स्वरूप में लाने की प्रक्रिया ‘संधि विच्छेद’ कहलाती है। संधि तीन प्रकार के होती है..  

संधि मुख्यतः तीन प्रकार की होती है...  

1. स्वर संधि  

2. व्यंजन संधि  

3. विसर्ग संधि  

स्वर संधि पाँच प्रकार की होती है।  

• दीर्घ संधि  

• गुण संधि  

• वृद्धि संधि  

• यण संधि  

• अयादि संधि  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

निम्नलिखित के संधि- विच्छेद करें -  

साक्षर, एकांगी,उत्तरार्ध,स्वावलंबन,संस्कृति,बहिष्कार,प्रत्येक,अध्यात्म

https://brainly.in/question/12361856

.............................................................................................................................................

निम्मलिखित शब्दोच्चार के संधि विछेद कीजिए :  

१. पूंजीवादी  

२. समाजवादी  

३. अर्थव्यवस्था  

४. फलस्वरूप  

५. गऊशाला  

६. किलोमीटर  

७. रूकावट  

८. रूककर

https://brainly.in/question/11068029  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions