नव वर्ष में पिकनिक पर जाने वाले अपने मित्र को सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए पत्र
Answers
Answer:
पिकनिक में जाने के लिए मित्र को पत्र लिखे -
शिमला
17 दिसम्बर 2021
प्रिय ममता,
आशा करता हूँ की तुम ठीक होंगे और तुम्हारे परिवार के लोग भी ठीक होंगे। आज मैं यह पत्र तुम्हे एक खुशखबरी को सुनाने के लिए लिख रही हूँ, जैसे पिछले बार हम मैथन डैम पिकनिक के लिए गए थे तो कितना मजा आया था तो इस बार फिर हम पिकनिक के लिए कुफरी जा रहे है ।
तुमने तो कुफरी का नाम तो अवश्य ही सुना होगा। यदि नहीं सुना है तो मैं बता देती हूँ। कुफरी एक मानव निर्मित जगह है जहाँ अब प्राकृतिक का नज़ारा देखने को बनता है। वहां प्रयटकों के लिए कई सारे जंगली जानवरो को भी रखा गया है। वहां कई बार फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी है। अब तुम अनुमान लगा सकती हो की वह जगह कितना रोमांचकारी हो सकती है।
इसलिए हमने 18 नवंबर को वहां अपने दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए जाने का मन बनाया है और आज मैं तुम्हे भी इस समूह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित कर रही हूँ। हमने वहां तक जाने के लिए किराए पर एक बस को भी बुक किया है। ताकि यात्रा का भरपूर आनंद ले सके।
मुझे पूरी उम्मीद है तुम भी इस पिकनिक में शामिल होकर आनंदमई अनुभव करोगी।
तुम्हारी प्रिय मित्र
मंजु