Hindi, asked by ankitkeshari1210, 3 months ago

navab sah ka vayvar kya darshat haa? lakhan ajadi paobke adhar pe uttar likhiye​

Answers

Answered by ritika123489
1

Answer:

जब कोई आपको आकर ये कहता है कि तुम्हारे लिए एक बुरी ख़बर है तो, आप अक्सर उस वक़्त को टालना चाहते हैं. लेकिन, ये भी चाहते हैं कि वो बुरी ख़बर आपको मालूम हो जाए. ताकि आप उससे निपटने की तैयारी कर सकें.

अगर आपको ये कहें कि कुछ परिंदे और जानवर भी ऐसा ही करते हैं, तो आप शायद ही यक़ीन करें. मगर है ये बिल्कुल सच. बहुत से जानवर और परिंदे, बुरी ख़बर सुनने के लिए खाने को भी क़ुर्बान कर देते हैं. उनके लिए वो बुरी ख़बर जानना ज़रूरी होता है. भले ही उससे उनके प्राण क्यों न चले जाएं.

इस मामले में कबूतर सबसे आगे हैं. अगर उन्हें खाने और बुरी ख़बर के बीच चुनना होता है तो वो बुरी ख़बर जानने को अहमियत देते हैं. ये एक तजुर्बे से मालूम हुआ है. अब आप ये न समझिए कि वैज्ञानिक कबूतरों के पास गए और अख़बार से चुनकर बुरी ख़बरें सुनाने लगे.

Similar questions