नवगृह प्रवेश के अवसर पर अपनी सहेली को निमंत्रण पत्र लिखि
Answers
मित्र को गृहप्रवेश के कार्यक्रम में बुलाने हेतु पत्र
दिनांक–20/07/2019
प्रिय मित्र अवधेश,
सप्रेम स्नेह
तुम्हें ये बताते हुये मुझे अत्यन्त हर्ष का अनुभव हो रहा है कि हमारा नया मकान बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। अब हमें किराये के मकान से मुक्ति मिलेगी। अगले रविवार 28 जुलाई 2019 को हमने अपने नये मकान में प्रवेश के लिये गृहप्रवेश और पूजा का कार्यक्रम रखा है। सुबह 9 बजे गृहप्रवेश के पश्चात् सत्यनारायण भगवान की कथा होगी और उसके बाद प्रसाद एवं भोजन का कार्यक्रम होगा। मेरे और मेरे माता-पिता की तरफ से तुम अपने पूरे परिवार सहित हमारे नये घर पर गृहप्रवेश के कार्यक्रम में आमंत्रित हो। मुझे विश्वास है कि तुम हमारे नये घर के प्रवेश की खुशियों में शामिल होकर हमें कृतार्थ करोगे। नये मकान का पता नीचे दिया है, समय पर पहुँच जाना।
तुम्हारा मित्र...
मनोज श्रीवास्तव
B-7/342, सेक्टर- 4
द्वारका, दिल्ली