Hindi, asked by Molly9083, 5 hours ago

नवमालिका इत्यस्मिन् पदे समासः अस्ति

Answers

Answered by bhatiamona
0

नवमालिका इत्यस्मिन् पदे समासः अस्ति..?

नवमालिका इत्यस्मिन् पदे समास विग्रह

नवमालिका : नवीन मालिका

समास भेद : षष्ठी तत्पुरुष समास

व्याख्या :

तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस पद में द्वितीय पद प्रधान हो, वहां तत्पुरुष समास होता है।

‘नवीन मालिका’ के समास विग्रह में द्वितीय प्रधान है, इसके लिए यहां पर तत्पुरुष समास है।

दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।

Similar questions