Hindi, asked by bg0027031, 6 months ago

नवरात्रों में बाजार की स्थिति पर दृश्य लेखन​

Answers

Answered by sairam1205
0

Answer:

शारदीय नवरात्र रविवार से शुरू होंगे। नवरात्रों के प्रारंभ होने के साथ ही बाजार में छाया मंदी का दौर भी हटने लगा है। शनिवार को बाजारों में खूब भीड़ रही तथा लोगों ने जमकर खरीददारी की। बाजारों में जगह जगह पूजा सामग्री की दुकानें सजी हुई थी। जहां से लोगों ने माता के स्वरूप, चुनरी, श्रृंगार का सामान व अन्य सामग्री खरीदी। नवरात्रों को लेकर मंदिरों में भी तैयारियां शुरू हो गई है। बी ब्लाक स्थित दुर्गा मंदिर, सरसाईं नाथ मंदिर, भादरा बाजार स्थित मंदिर, नोहरिया बाजार का शनिदेव मंदिर, अग्रसेन कालोनी स्थित मंदिर में नवरात्रों पर विशेष पूजा अर्चना होगी। श्रद्धालु नौ दिन रखेंगे उपवास

नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र पर्व में श्रद्धालु उपवास रखेंगे और माता दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा करेंगे। माता की चौकी सजाई जाएगी। धान रोपाई कर पूजा अर्चना होगी तथा अष्टमी को कंजक पूजन होगा व माता की कड़ाही की जाएगी। प्राचीन दुर्गा मंदिर में धूमधाम से मनेगे नवरात्र

संवाद सहयोगी, कालांवाली :

शहर के प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर में श्री दुर्गा माता के पावन नवरात्रे श्रद्धा व धूमधाम से मनाएं जाएंगे। मंदिर कमेटी सदस्य सुरेंद्र गोयल व पवन बागड़ी ने बताया कि मंदिर के पुजारी बंटी शर्मा व शम्मी शर्मा की देखरेख में मनाए जा रहे इस पर्व को लेकर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। इस उपलक्ष्य पर मंदिर में प्रतिदिन रात्रि को दुर्गा माता का गुणगान होगा और उसके बाद आरती होगी। उन्होंने बताया कि रात्रि को आरती के बाद भंडारा लगाया जाएगा और व्रतधारियों के प्रसाद का विशेष प्रबंध किया जाता है।

Explanation:

Similar questions