नवरात्री उत्सवात होणारे ध्वनी प्रदूषण रोखल्या बद्दल स्थानिक पोलिस स्टेशनचे अभिनंदन करणारे पत्र लिहा .
Answers
शोर शराबा करने वालो की खैर नहीं
एसं, विरार
ठाणे ग्रामीण के मीरा-भाईंदर में अब शोर शराबा करके दूसरों को परेशान करने वालों की खैर नहीं, क्योंकि ठाणे ग्रामीण पुलिस ने कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए इनके खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्णय किया है।
पुलिस उप-अधिक्षक सुहास बावचे के अनुसार मीरा रोड विभाग के सभी 6 पुलिस स्टेशनों (नया नगर, नवघर, मीरा रोड, उत्तन, भाईंदर एवं काशीमीरा) में विशेष दलों का गठन किया गया है।
अत्याधुनिक ध्वनि प्रदूषण मापक यंत्रो (डेसिबेल मीटर) से लैस पुलिसकर्मी 100 नंबर और स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।
मापक यंत्र में प्रिंटर की सुविधा होगी जिससे की ध्वनि मर्यादा का उल्लंघन का पता तुरंत चल जाएगा और उसके पक्के सबूत भी इकठ्ठा किए जा सकेंगे ।
पुलिस के सूत्रों के अनुसार निर्धारित पैमाने से ज्यादा तेज शोर दर्ज किया गया तो आयोजकों के खिलाफ आई.पी.सी के धाराओ के साथ ही पर्यावरण सरंक्षण ऐक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है।
हालांकि त्योहारों के समय लोग खुलेआम साउंड सिस्टम और डीजे, ढोल बजाते हैं, एवं पटाखे फोड़ते हैं, जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है।
इसे रोकने के लिए दिशा-निर्देश पहले भी जारी किए जाते रहे हैं, लेकिन उन पर सही ढंग से अमल शायद ही कहीं देखा जाता हो। अब पुलिस की इस ताजा पहल पर सभी की निगाहे टिकी हुई है ।