नवरत्न शब्द का विग्रह करते हुए समास बताइए
Answers
Answered by
53
नव + रत्न : नवरत्न
द्विगु समास ।
Answered by
63
Answer:
प्रश्न में दिए गए शब्द का समास विग्रह इस प्रकार होगा...
नवरत्न — नौ रत्नों का समूह — द्विगु समास
यहाँ पर द्विगु समास इसलिये क्योंकि यहाँ पर संख्या का उल्लेख है। द्विगु समास वहां होता है, जहां किसी संख्या का का उल्लेख होता है, अर्थात द्विगु समास संख्यावाचक समास होता है।
समास की परिभाषा के अनुसार किन्हीं शब्दों के समूह का संक्षिप्तीकरण एक नए शब्द की उत्पत्ति की जाती है तो नया शब्द ‘समास’ कहलाता है। ये नया शब्द सामूहिक शब्दों वाले शब्दों के अर्थ को ही बताता है। जब उस सामासिक शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों वाले स्वरूप में लाया जाता है तो उसे ‘समास विग्रह’ कहते हैं।
Similar questions