Hindi, asked by yuvrajsajwan, 6 months ago

नवरत्न तेल पर विज्ञापन ​

Answers

Answered by BTSARMYAARTI
6

Explanation:

तेल, साबुन जैसे रोजमर्रा उपयोग की वस्तुएं बनाने वाली कंपनी इमामी ने वरुण धवन को नवरत्न कूल ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर चुना है। कंपनी ने बयान में कहा कि इमामी वरुण धवन को नवरत्न कूल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में पेश करेगा और वह इस हफ्ते से सभी चैनलों पर विज्ञापन में दिखाई देने लगेंगे।

Answered by arifahkhatun
3

बाखले ने जिला उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर कर नवरत्न के विज्ञापन को भ्रामक प्रचार बताया। ... आवेदक का कहना है कि तेल का प्रचार करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं कि यह तेल ठंडा-ठंडा, कूल-कूल है, मगर यह नहीं बता रहे हैं कि ऐसा क्यों है। यह भी नहीं बताया जा रहा है कि इस तेल में कौन कौन सी कितनी मात्रा में जड़ी बूटियां है।

\boxed{\texttt{\fcolorbox{Red}{aqua}{Hey Mate}}}

⚡BE BRAINLY ⚡

Similar questions