Hindi, asked by soniswati0202, 2 months ago

नववर्ष की बधाई देते हुए और अच्छे संकल्प लेने हेतु छोटे भाई/बहन को प्रोत्साहना पत्र ।​

Answers

Answered by shivamsaket9091
3

Answer:

प्यारे बच्चों,

दिन बदला, रात बदली और कैलेंडर बदलने के साथ ही शुरू हो गया नया साल...! जानते हो प्रतिवर्ष आने वाला नया साल हम सभी के लिए नई उमंगे, नया उत्साह और नया तराना लेकर आते हैं। लेकिन हम हैं कि रोजाना की तरह नए दिन को वैसा ही मान कर ब‍ीता देते है। बच्चों, क्या तुम्हें लगता है कि, हमें हर दिन की तरह नए दिन को भी ऐसे ही खत्म कर देना चाहिए।

नहीं! बिलकुल भी नहीं....।

हमें तो नए साल के साथ एक नया वादा अपने आपसे करना चाहिए। अपने माता-पिता, टीचर्स, छोटे-बड़े भाई-बहन, दादा-दादी, अपने मित्र, पड़ोसी तथा प्रकृति, पशु-पक्षी एवं अन्य सभी से करना चाहिए और वह है, संकल्प का वादा....।

हमें इस नए साल के लिए ईश्वर का धन्यवाद देना चाहिए। अपने माता-पिता को पढ़-लिखकर अच्छा बड़ा इंसान बनने का, नई किताबें पढ़ने का, छोटे भाई-बहनों का ध्यान रखने का, दादा-दादी, नाना-नानी की सेवा करने, टीचर के बताए मार्ग पर चलने का, अपने मित्रों की मदद तथा पड़ोसियों की समयानुसार देखभाल, प्रकृति तथा जीव-जंतुओं के प्रति उदारता बनाए रखने का वादा करना चाहिए।

बच्चों, इस वादे को तुम हमेशा अपने मन में बनाए रखना। फिर उसी वादे के अनुरूप अपने संस्कारों को अपने व्यवहार में लाना ‍चाहिए। तभी हमारा नया साल मनाना सार्थक सिद्ध होगा....। तो आओ, हम सब मिलकर नए साल का स्वागत करें और अपने वादे पर कायम रहने का दृढ़ संकल्प लें, ताकि हमारा हर दिन जीवन में नया उजाला लेकर आएं...।

नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं...

आपककी पयारी दीदी

मौली

Similar questions