Hindi, asked by dpsvnmaya14112, 20 days ago

नववर्ष के स्वागत की तयै ारी को लेकर अपने और अपने मित्र के 5-5 सवं ाद लिखिए

Answers

Answered by bhattpanditpramod
0

Answer:

नए साल पर ये Hindi Greetings भेजकर दोस्तों और प्रियजनों से कहें हैप्पी न्यू ईयर

Explanation:

साल 2022 का आगाज हो चुका है। नए साल का जश्व भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में मनाया जा रहा है। 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही एक नई तारीख, नया महीना और एक नया साल आ गया। कैलेंडर बदलते ही लोग उत्साहित हो जाते हैं। नए साल के स्वागत में लोग जश्न मनाते हैं। एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। हालांकि इस मौके पर अपने सभी करीबियों और दोस्तों के साथ होना मुश्किल हो सकता है। कोरोना काल चल रहा है, ऐसे में दूर दराज के अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से आप मिल नहीं सकते। ऐसे में आप मैसेज और न्यू ईयर ग्रीटिंग के जरिए एक दूसरे को विश कर सकते हैं। अगर आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को नए साल की बधाई देना चाहते हैं तो उन्हें खास संदेश भेजे। अगली स्लाइड्स में नए साल के शुभकामना संदेश और नए साल की ग्रीटिंग व तस्वीरें हैं, जिसे आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं ।

खुशियां रहे आपके पास

कामयाबी रहे आपके साथ

नए साल की शुभ वेला में

सब मंगलमय हो आपके साथ।

नववर्ष 2022 की शुभकामनाएं!

खुशियां चहके, आंगन महके

प्रसन्न मन से जीवन बरसे

नए साल की नव ऊर्जा

जीवन के हर क्षण में बरसे।

नववर्ष 2022 मंगलमय हो!

खुशियां चहके, आंगन महके

प्रसन्न मन से जीवन बरसे

नए साल की नव ऊर्जा

जीवन के हर क्षण में बरसे।

नववर्ष 2022 मंगलमय हो!

Similar questions