Hindi, asked by lk7569845, 3 months ago

नववर्ष व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए मित्र को शुभकामना संदेश भेजिए​

Answers

Answered by ManaswiGhanghoriya
3

Answer:

सरस्वतीपुरम

मैसूर

दिनांकः 3 अप्रैल 2019

प्रिय मित्र राजेश,

सप्रेम नमस्ते|

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जनवरी की पहली तारीख को नया वर्ष मनाया जाता है। भारतीय परंपरा के अनुसार हमारे देश में प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भी नया वर्ष मनाया जाता है। इस दिन को ‘गुड़ी पड़वा’ या ‘युगादि’ भी कहते हैं। इस वर्ष यह 31 मार्च को मनाया गया। मैं अपनी तथा अपने परिवार की ओर से तुम्हें ‘नव वर्ष की शुभकामनाएँ’ भेज रहा हूँ और कामना करता हूँ कि यह नया वर्ष तुम्हारे जीवन में नई उमंग और उत्साह लाये।

तुम्हारा प्रिय मित्र

गोकुल

सेवा में,

राजेश

नं. 121, जयनगर,

बैंगलूर।

Explanation:

mark me brainlist

Similar questions