Naveen Achar hindi vigyapan
Answers
Answered by
4
नवीन अचार हेतु विज्ञापन निम्नलिखित प्रकार से लिखें
स्वादिष्ट अचार
आप सभी साथियों को इस विज्ञापन के माध्यम से सूचित किया जाता है कि हमारी कंपनी के द्वारा एक नया अचार का निर्माण किया गया है। इसका नाम स्वादिष्ट अचार है। यह नवीन अचार बाज़ार में किसी भी किराने की दुकान में आसानी से उपलब्ध है।
हम कई तरह के अचारों को निर्माण करते हैं। हम आम, अदरक, आंवला, मिर्च इत्यादि से बना हुआ अचार पेश कर रहे हैं। इसके अलावा मिक्स अचार भी है जिसका स्वाद लाजवाब है।
आप सभी आज ही इस नवीन अचार को अपने घर लाइए और मजा लीजिए स्वादिष्ट अचार का तथा हमें आपका सुझाव भी अपेक्षित है।
विमल कुमार श्रीवास्तव,
प्रबंधक,
रमन अचार कम्पनी।
Similar questions