Hindi, asked by payalsingh35, 9 months ago

navjaat shishu kaal kitna hota hai​

Answers

Answered by Nikitabudhwani
1

Answer:

जन्म से लेकर एक माह तक की अवधि को नवजात शैशवावस्था कहा जाता हैं| अति अल्प होने पर भी विकास की दृष्टि से इस अवधि का महत्व बहुत अधिक है| शिशु जन्म के बाद का एक महीना, विकास एवं परिवेश के साथ समायोजन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है इसीलिए यह अवधि नवजात शिशु अवस्था कही जाती है|

पूर्व धारणा थी कि नवजात अत्यंत सुकूमार, अक्षम एवं निष्क्रिय होते हैं जिनका अपना पुष्पित, गुँजित एवं भ्रांतिपूर्ण संसार होता है (विलियम्स जेम्स, 1889) परंतु समय बदलने के साथ नवजात शिशु के प्रति अभिवृत्तियों में परिवर्तन हुआ है की जन्म के साथ ही शिशु में अपार क्षमताएँ विद्यमान रहती हैं| शैशवावस्था के अंत तक उसमें स्वाग्रह, सामाजिकता एवं उद्देश्य मूलक क्रिया – कलापों की अभिव्यक्ति देखी जा सकती है | साथ ही उसकी भाषा अर्जन क्षमता के प्रति उन्मुखता भी दृष्टिगत होने लगती है|

Similar questions