Hindi, asked by natubhai92, 9 months ago

Navratri Ke avsar Shahar ke Har EK kshetra ka Navratri Hoga Sabhi Shetra ke liye Sarvajanik Suchna kijiye​

Answers

Answered by abhijeetgorai836
1

Answer:

शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है। नौ दिनों का यह पर्व स्थानीय परंपराओं और विधान के अनुसार मनाया जाता है। देश के हर कोने में इस पर्व की धूम देखने को मिलती है। पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा तो विश्व प्रसिद्ध है। यहां दुर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाले पंडालों के देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। पश्चिम बंगाल के साथ-साथ मुंबई में भी दुर्गा पूजा के त्योहार का जश्न मनाने का एक अलग अंदाज देखने को मिलता है। लेकिन इन जगहों के अलावा कई ऐसे शहर है, जहां दुर्गा पूजा को लेकर खास तैयारी होती है।

Explanation:

रामलीला, वाराणसी

वाराणसी के गंगा घाट, गंगा आरती और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए देश-विदेश से भारी मात्रा में सैलानी आते हैं। लेकिन वाराणसी का रामलीला विश्व प्रसिद्ध है। अगर आप भी नवरात्रि के दौरान वाराणसी घुमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस रामलीला का आनंद ले सकते हैं। करीब 235 साल से चली आ रही इस रामलीला को यूनेस्को द्वारा अनोखी वैश्विक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में पहचान मिली है। 45 दिन तक चलने वालें इस रामलीला में हर एक सीन के लिए अलग स्थान को चुना जाता है।

Similar questions