Hindi, asked by dataprintstationery, 4 months ago

नया घर खरीदने परमित्र को बधाई पत्र

Answers

Answered by 7singlegirl
57

Answer:

प्रिय मित्र अशोक,  

 मुझे यह जानकर बहुत ही अधिक प्रसन्ता हो रही है की आप ने एक नया मकान खरीदा है। मित्र वास्तव मे तुम ने जो क्रय किया वह एक कमान नही है बल्कि अपने जिवन की एक बहुमुल्य धरोहर है। यह एक ऐसी धरोहर है जिससे हमारे बहुत से सपने व यादे जुडी होती है। यह मकान नही बल्कि हमारे जिवन की एक बहुत ही अधिक बडी पुॅजी होती है। यह मकान हमे रहने व जीवन को सही तरीके से यापन करने मे हमे सम्पर्ण जीवन हमारी मदृ करता है। इस मकान की सहायता से हम हमारे सपनो को,हमारे बच्चों के सपनों को सकार कर सकते है। आज के इस समय जब की एक आम इंन्सान के लिये अपने जीवन यापन के दो वक्त की रोटी कामाना मुश्किुल होता है, ऐसे समय मे तुमने एक नया मकान खरीदा है यह अपने आप मे बहुत ही बडी उपलब्धी है। मै तुम्हे तुमहारी इस बडीसी उपलब्धी पर तुम्हे बहुत सारी बधाइयॉ देता हुॅ तथा भगवान से प्रार्थना करता हुॅ की तुम हमेशा ही अपने जीवन मे और अधिक तरक्क्ी करते हुये आगे बढते रहो तथा अपने इस नये घर मे अपने साथ अपने परिवार सहीत मंगलमय जीवन व्यतित करो। आपका मित्र, मनोज कुमार नागले।xplanation:

Similar questions