नया मेहमान किसे कहा गया है ?
O छोटु को
O ग्रह पर आने वाले आंतरिक्ष को
O नए नक्षत्र को
O धरती के स्वरूप को
Answers
Answered by
5
Answer:
1 answer
Explanation:
chotu ko
.................
please like and mark my brain list
thanks for ask
Answered by
0
Answer:
सही उत्तर छोटु को है।
Explanation:
नया मेहमान छोटु को कहा गया है| छोटू का परिवार एक ज़मीन के अंदर कॉलोनी में रहता था। उस तरफ एक सुरंग थी और इसी सुरंग से छोटू के पिता काम पर जाते थे। आम आदमी का इस रास्ते से जाना मना था। कुछ चुनिंदा लोग ही इस सुरंग का इस्तेमाल कर सकते थे और छोटू के पिता इन्हीं चंद लोगों में से एक थे।
छोत्रे के पिता एक विशेष प्रकार का स्पेस-सूट पहनते हैं और सुरंग के माध्यम से अपने कार्यस्थल तक चलते हैं। जमीन पर चलने के लिए स्पेस सूट जरूरी है। इसके बिना जमीन पर नहीं चल सकता। स्पेस-सूट पहनने वाले को लगातार ऑक्सीजन मिलती रहती है, ताकि वह सांस ले सके। स्पेस-सूट ठंड से भी बचाता है।
#SPJ3
Similar questions