Hindi, asked by priyankasheth11, 4 months ago

नया रास्ता इस उपन्यास का मुख्य पात्र का चारित्र्य चित्रण कीजिए तथा इस उपन्यास से आपको क्या शिक्षा मिली ​

Answers

Answered by roshanikashyap5062
2

Explanation:

upnyas se naya soch mila

Answered by lalitnit
5

Answer:

“नया रास्ता” उपन्यास ‘सुषमा अग्रवाल’ द्वारा लिखा गया एक प्रसिद्ध उपन्यास है।

इस उपन्यास में दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर चोट की गयी है और इस प्रथा से प्रभावित युवतियों को इसके कुप्रभावों से निकल आने के लिये एक प्रेरणा दी गयी है।

नया रास्ता सारांश :

उपन्यास की मुख्य पात्रा मीनू एक साँवले रंग की मध्यवर्गीय परिवार की युवती है, जो उच्च शिक्षित और अन्य सभी कार्यों कुशल युवती है। परन्तु अपने साँवले रंग के कारण उसमें एक हीन भावना सी रहती है। उसका विवाह अमित नाम के लड़के से तय होता है परंतु अधिक दहेज न दे पाने के कारण लड़के वाले मना कर देते हैं।

ऐसी स्थिति में मीनू अपने लिये एक नया रास्ता चुनती है और वह विवाह न करने का फैसला करती है तथा वकालत की परीक्षा पास करती है और एक अच्छी वकील बन जाती है। जीवन के एक मोड़ पर वही लड़का उसे दोबारा फिर मिलता है, जिसके घरवालों ने मीनू के रिश्ते के लिये मना कर दिया था। उन दोनों में गिले-शिकवे दूर हो जाते हैं और दोनों विवाह करने का फैसला करते हैं।

यह उपन्यास हमें यह संदेश देता है कि महिला कोमल है कमज़ोर नहीं। मीनू के साथ जो बुरा घटित हुआ उस विषम परिस्थिति में भी वो टूटती नहीं है बल्कि जीवन में एक नया रास्ता बनाने का फैसला करती है और स्वयं की एक पहचान बनाती है। आत्मनिर्भर बनती है। सभी अन्य युवतियों को एक संदेश देती है कि स्त्री को अबला नहीं सबला बनना है। यह उपन्यास स्त्रियों के लिये एक नवचेतना और नवप्रेरणा प्रदान करता है।

उनकी भाषा सीधी-सरल खड़ी बोली हिन्दी है।

अपने उपन्यास में उन्होंने भारतीय मध्यवर्गीय परिवार का चित्र भी प्रस्तुत किया है।

यह उपन्यास स्त्रियों के लिये एक नवचेतना और नवप्रेरणा प्रदान करता है l

पात्र - परिचय

दयाराम जी - मीनू के पिता, परिवार के मुखिया

( मीरापुर निवासी )

दयाराम जी की पत्नी

मीनू - दयाराम जी की बड़ी बेटीग

आशा - मीनू की छोटी बहन

रोहित - दयाराम जी का बेटा

आलोक - आशा का पति

राजो - दयाराम जी के घर की नौकरानी की बेटी

मनोहर - राजो का चचेरा भाई

माया - मीनू की सहेली ( मेरठ कॉलेज )

नीलिमा - मीनू की सहेली ( मीरापुर )

नीलिमा की माँ

सुरेंद्र - नीलिमा का पति

अनूप - नीलिमा-सुरेंद्र का पुत्र

अशोक - नीलिमा का भाई

मायाराम जी - परिवार का मुखिया ( मेरठ )

मायाराम जी की पत्‍नी

अमित - मायाराम जी का बेटा

मधु - मायाराम जी की बेटी

दीपक - अमित की माँ का भतीजा

धनीमल जी - परिवार के मुखिया ( मेरठ )

सरिता - धनीमल जी की छोटी बेटी

Similar questions