Hindi, asked by yk725272, 6 months ago

Naya रास्ता उपन्यास में नीलिमा तथा माया का परिचय देते हुए बताइए कि हमारे जीवन में मित्रों की क्या भूमिका होती है​

Answers

Answered by pmadhura136
1

Answer:

अभी तक मीनू के रंग-रूप के कारण उसका कहीं रिश्ता नहीं हो पाया था परंतु इस बार मेरठ में रहने वाले मायाराम जी के परिवार वालों को मीनू का फोटो पसंद आ गया था अत: परिवार वालों को इस बार पूरी उम्मीद थी कि इस बार मीनू का रिश्ता पक्का हो ही जाएगा।

Explanation:

please follow me and mark as brainliest answer

Answered by Ramneek10
0

नीलिमा:- मीनू की प्रिय सहेली। हमेशा मीनू को प्रोत्साहित करती है। उसने मीनू के साथ ही एम ए की परीक्षा पास की और अमित के मित्र सुरेंद्र से विवाह होता है। उसे इस बात का ज्ञात नहीं था की अमित ने ही मीनू को अस्वीकृत किया है और वह अमित के विषय में हर बात उसे बता देती है जिससे मीनू के हृदय में अमित के लिए जो घृणा की भावना थी वह चली जाती है।

माया:- मीनू के हॉस्टल की सहेली। वे उसका बहुत अच्छे से ध्यान रखती है। बुखार होने पर उसके लिए दवाइयां लाती है और मां की तरह उसका ख्याल रखती है।

आशा है यह आपके लिए मददगार साबित हो।

Similar questions