Hindi, asked by officialzainabansari, 16 days ago

naya rasta mei Mayaram ji ka charitra chitran.​

Answers

Answered by saumyashukla1420
14

माया राम जी  - मायाराम जी मेरठ निवासी है तथा अमित और मधु के पिता है । वे दहेज विरोधी है  किन्तु जब धनिमल जी अपनी पुत्री सरिता तथा अमित की शादी में पांच लाख रुपए खर्च करने का प्रस्ताव रखते है तो वह अपनी धर्मपत्नी के कहने पैर मीनू का रिश्ता अमित के साथ तोड़ कर सरिता से अमित की शादी मंजूर कर लेते है ।

वह बहुत ही कोमल ह्रदय है यद्यपि वह अपनी पत्नी के तर्कों के सामने झुख जातें है किन्तु जब वह मीनू का रिश्ता तोड़ते है तो उन्हें ऐसा प्रतीत होता है की वह कोई घोर अपराध कर रहे है उनकी मनस्थिति विकल हो जाती है इसलिए जब फ्लैट को लेकर अनबन होती है तो वे पूर्ण निर्णय अपने पुत्र अमित के हाथों सौंप देते है । अमित के एक्सीडेंट के बाद वे दयारामजी से भी अपनी भूल के लिए माफ़ी मांगते है ।

THANKU SO MUCH

Similar questions