Hindi, asked by Gsksjksksknz, 5 months ago

नया साल नए सपने नई चुनौतियां इस विषय पर 250 शब्दों में निबंध लिखें।​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

नए साल एक ऐसा उत्सव है जो पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इसे सभी धर्म और वर्ग के लोग मनाते हैं। इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं होता है। केवल यही एक ऐसा त्यौहार है जो पूरी दुनिया में एक साथ सभी लोग मनाते हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं। इस दिन के लिए दुनियाभर में प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भीड़ होती है। होटल और फ्लाइट्स फुल होती है।

हालांकि कई देशों में नए साल का उत्सव अलग-अलग दिन मनाया जाता है जैसे भारत में नववर्ष मार्च और अप्रैल के बीच पड़ता है वहीं चीनी नववर्ष भी गुडी पड़वा के आसपास होता है लेकिन 1 जनवरी मनाए जाने वाले नववर्ष पर जितनी धूम पूरी दुनिया में होती है उतनी किसी किसी अन्य नववर्ष पर नहीं होती है। नए साल के दिन पहले लोग ग्रिटिंग कार्ड्स अपने दोस्तों और फ्रेंड्स को भेजते थे लेकिन टेक्नॉलजी के बढ़ने के बाद इसका प्रभाव कम हो गया है। अब इसकी जगह वॉट्सऐप मैसेज ने ले ली है। इसके अलावा अब लोग सीधे फोन करके भी नए साल की शुभकामनाएं रिश्तेदारों को देते हैं।

नए साल को एक नई जिंदगी की तरह शुरू करें। पिछली गलतियों से सबक लें और आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहें।

नववर्ष की शुरुआत से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू हो जाती है। इस दिन लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं भेजते हैं। कई लोग इस दिन अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने निकल जाते हैं। पर्यटक स्थलों पर इस दिन को मनाने के लिए खास इंतजाम किए होते हैं।

दुनिया भर में 1 जनवरी को नववर्ष मनाया जाता है जो अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से मनाया जाता है। एक पूरा साल किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। बीते साल में उसे गम और खुशी दोनो का अहसास हुआ होगा। लेकिन नए साल में उसे केवल खुशी की कामना करनी चाहिए और पिछली गलतियों से सबक लेना चाहिए। ताकि आगे उन गलतियों की वजह से दोबारा कोई परेशानी न हो। जरूरी नहीं है कि आप केवल 1 जनवरी को ही नए साल खुशी में मनाएं बल्कि इससे सीख लेते हुए पूरे साल अपनी जिंदगी में खुशी, उत्साह और उमंग को बनाए रखें।

नए साल के लिए आप किसी रेजोल्यूशन यां सकल्प भी ले सकते हैं ऐसा बहुत से लोग करते हैं जैसे किसी बुरी आदत से पीछा छुड़ाना या कोई सपना जिसे आप पूरा करना चाहते हैं। ऐसे कई संकल्प होते हैं जो नए साल में आप पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं।

Answered by sushant8a
0

Answer:

hi i just need points only points

Similar questions