Hindi, asked by ishaniroy955, 19 hours ago

नयना के नयनों से अश्रु धारा बह चली।

नयनों का कारक भेद।​

Answers

Answered by shishir303
1

नयना के नयनों से अश्रु धारा बह चली।  इस वाक्य मे नयनों का कारक भेद इस प्रकार है...

नयना के नयनों से अश्रु धारा बह चली।

कारक भेद ⦂ करण कारक

⏩ करण कारक की परिभाषा के अनुसार जिस साधन से क्रिया की जाती है अर्थात जिसकी सहायता से कार्य को संपन्न किया जाता है, वह करण कारक कहलाता है। ऊपर दिए गए वाक्य में नयना का कार्य नयनों से संपन्न किया गया है, इसलिए यहां पर करण कारक होगा। करण कारक में ‘से’ अथवा ‘के द्वारा’ जैसे विभक्ति चिन्हों का प्रयोग किया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

वाक्य में शब्दों के साथ जो कारक-चिन्ह जोड़े जाते हैं, वे क्या कहलाते हैं? (ख) विभक्ति/परसर्ग (ग) समास (क) संधि (घ) सर्वनाम

https://brainly.in/question/47111252

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions