naye Bharat ki Kalpana
Answers
नए भारत की मेरी कल्पना
Explanation:
नए भारत की मेरी कल्पना भी बहुत सी ऐसी चीजें सम्मिलित है जिन्हें मैं बदलना चाहूंगा । चूंकि मैं एक विद्यार्थी हूं तो मैं चाहता हूं कि सबसे पहले मैं अपने देश की शिक्षा नीति में सुधार देखना चाहूंगा। मेरे देश में शिक्षा 18 वर्ष तक के हर एक युवा और बच्चे के लिए आवश्यक हो जानी चाहिए ताकि हमारे देश का उत्तम विकास हो सके।
इसके लिए सरकार को नई नई नीतियां और योजनाएं लागू करनी चाहिए जैसा कि आधुनिक भारत में भी हो रहा है।
दूसरा परिवर्तन जो मैं अपने नए भारत में देखना चाहूंगा वह है महिलाओं की सुरक्षा। महिलाओं की सुरक्षा आज एक चुनौती भरी समस्या बन गई है महिलाएं हमारे देश में कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है इसके लिए जरूरी है कि हम अपने देश के नागरिकों में महिलाओं के सम्मान के लिए कुछ योजनाओं का आरंभ करें।
तीसरी सबसे महत्वपूर्ण समस्या मेरे हिसाब से हमारे देश में बेरोजगारी की है तो मैं चाहूंगा कि सरकार कुछ ऐसे नहीं नीतियां बनाए जिससे देश के युवाओं को उचित रोजगार और वेतन मिल सके जिससे भी अपना गुजारा अच्छे से कर सके और गांव और देश में कहीं भुखमरी की समस्या ना पनपे।
और अधिक जानें
मेरी भारत की कल्पना
https://brainly.in/question/12141262
https://brainly.in/question/6416310