Hindi, asked by kaushikvidit007, 1 year ago

Naye saal ke Sankalp par ek Anuched likhiye.

Answers

Answered by Anonymous
11
नमस्कार दोस्त,

हर नया साल अपने साथ कुछ नयी खुशियाँ , कुछ नये गम , कुछ अनुभव , कुछ एहसास और साथ ही जीवन का एक नया अंदाज लेकर आता है । हर साल हम एक नये तरीक़े से जिंदगी का स्वागत करने की कोशिश करते हैं । खुद को पिछली बार से कुछ और बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं । तो क्यों न इस साल भी हँसकर - मुस्कुराकर अपने जिंदगी को गले लगाएँ ।

आपकी सफलता और खुशी आपके अंदर मौजूद है । नये साल में इन्हें बनाए रखने का संकल्प लें । हर नया साल हमारे लिए कुछ सही करने का एक और कीमती मौका होता है ।

नये साल सिर्फ कैलेंडर की तारीखें ही बदलना नहीं है , बल्कि अपने आपको बदलना भी है । इसका मतलब केवल नये लक्ष्य तय करना नहीं , बल्कि उन्हें पाने के लिए अपने नज़रिए में बदलाव करना भी है । कहते हैं जिंदगी की रेस में सफलता का सबसे बड़ा पैमाना है - आपकी अपनी इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास ।

साल का अंत न तो अंत है और न ही शुरुआत , बल्कि यह तो अपने अनुभव से मिलने वाले विवेक के साथ आगे बढ़ते जाने का समय है ।



नये साल में पिछली नफरतें भुला दें , अपनी दुनिया को जन्नत बना दें ।



आशा है इससे आपकी मदद होगी ।
Similar questions