Hindi, asked by diyaraval9607, 3 months ago

naye vidhalay ke pehle din ki ghatna
diary in Hindi​

Answers

Answered by nanditapsingh77
1

 छठी कक्षा में मेरा पहला दिन

याद है मुझे प्राथमिक स्कूल से  माध्यमिक विद्यालय छठी कक्षा में दाखिला लिया था |

इस स्कूल का पहला दिन मुझे अच्छी तरह याद है |  

मेरे लिए वह  बड़ा ही रोमांचक और यादगार दिन था। मैं एक दिन पहले से ही बहुत खुश जल्दी से सुबह हो जाए और मैं स्कूल जाऊँ | मैं छठी कक्षा में जाने के लिए बहुत खुश था |  

पिताजी मेरे लिए नया स्कूल बैग, पुस्तकें लाए थे और मेरे लिए नई यूनिफॉर्म भी सिलवाई थी। मां ने कुछ सीखें दीं और पिताजी ने उत्साह भरे शब्दों के साथ मुझे स्कूल के लिए रवाना किया।  

कक्षा में अध्यापक ने सभी विद्यार्थियों से उनके नाम पूछे | आदि के बारे में जानकारी ली गई। मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि मेरे  खूब सारे नए मित्र बने।

Similar questions