Hindi, asked by gabriella4043, 1 year ago

Nayi kahani aur lakhnavi andaz mein samanata kya hai

Answers

Answered by ruchipatasariya
25
मित्र जिस प्रकार लखनवी अंदाज़ के नवाब साहब बिना खीरा खाए उसकी सुगंध तथा स्वाद की कल्पना करके पेट भर सकते हैं। वैसे ही नयी कहानी की रचना बिना विचार, घटना तथा पात्रों के बन जाती है।
Answered by KrystaCort
1

नई कहानी और लखनवी अदा अंदाज में एक सबसे महत्वपूर्ण समानता यह है कि जिस प्रकार लखनवी अंदाज में नवाब खीरा खाने की तैयारी करता है लेकिन उसे सूंघकर ही खिड़की से बाहर फेंक देता है और अपना पेट भर लेता है उसी प्रकार बिना पात्रों घटनाओं और विचारों के भी स्वतंत्र रूप से लिखी जा सकती है।

Explanation:

  • इस रचना के माध्यम से कवि ने दिखाओ पसंद लोगों के जीवन का वर्णन किया है।
  • जब लेखक रेलगाड़ी से यात्रा करते हैं तो उन्हें एक नवाब मिलते हैं।
  • नवाब खीरे को खाने की पूरी तैयारी करते हैं लेकिन लिख के सामने खीरा खाने के संकोच में अपने लजीज रूप से तैयार खीरे को सूंघकर ही खिड़की से बाहर फेंक देते हैं।
  • शायद अब आपको लगता है कि यदि आप लोगों जैसे कार्य में सबके सामने करेंगे तो उनकी शान में फर्क आ जाएगा इसलिए वह ऐसे कार्यों को एकांत में करना पसंद करते हैं|

ऐसे और प्रश्न उत्तर देखने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

कवि ने चिड़िया को छोटी, संतोषी, मुँह बोली और गरबीली चिड़िया क्यों कहा है?

brainly.in/question/3657617

"अम्मी" शब्द पर टोपी के घरवालों की क्या प्रतिक्रिया हुई?

brainly.in/question/327901

Similar questions