Hindi, asked by vanshikabaghela122, 4 months ago

NCERT hindi class 9
कैदी और कोकिला

प्र.1 रात के समय में कवि किससे बात कर रहा था और क्यों ?

प्र.2 ' साशन की करनी भी काली ' के माध्यम से कवि ने किसकी करनी की ओर संकेत किया है ?

प्र.3 कवि कोयल को बावली क्यों कह रहा है ?

प्र.4 दावानल क्या है ? कविता में इसका प्रयोग किस संदर्भ मे किया गया है ?​

Answers

Answered by btsarmyforever90
1

1.रात के समय कवि कोयल से बातें कर रहा था क्योंकि कोयल आधी रात को चहक रही थी।

2.अंग्रेजी शासन की करनी को काली इसलिए कहा है क्योंकि वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं करते थे। उनके अन्याय, अत्याचार, दमन के कारण कवि ने शासन की करनी को काली कहा है|

3.क्योंकि यह रात का वक़्त है जब सब सोए हुए होते है लेकिन उस वक़्त कोयल सोने के जगह कूक रही है ।

4.दावा=जं मे गी ,

कवि ने विद्रोह की आवाज़ से लिया है। उसके अनुसार लोग अंग्रेज़ी शासन के अत्याचारों से तंग आ चुके हैं और अंग्रेज़ी शासन का विरोध करने लगे हैं।

Similar questions